सतना : जूली ने जन्मे एक साथ 5 बच्चे, 12 गांव के लोगों का निमंत्रण, बजे ढोल नगाड़े..

सतना : जूली ने जन्मे एक साथ 5 बच्चे, 12 गांव के लोगों का निमंत्रण, बजे ढोल नगाड़े.. सतना / Satna News : जिले के खोही गांव में जूली ने 5 बच्चो

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

सतना : जूली ने जन्मे एक साथ 5 बच्चे, 12 गांव के लोगों का निमंत्रण, बजे ढोल नगाड़े..

सतना / Satna News : जिले के खोही गांव में जूली ने 5 बच्चों को जन्म दिया। इस खुशी में 12 गांव के लोगों का आमंत्रित किया गया। ढोल और नगाडे बजे। वही घोड़ी भी नचाई गई। इस पूरे कार्याक्रम में गांव के लोगांे ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
लेकिन इसता सबा जानने के बाद आपको सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की होगी कि आखिर जूली कौन है। जिसने एक साथ पांच बच्चो को जन्म दिया। इसलिए हम यह भी साफ कर बताने जा रहे हैं कि खोही गांव में रहने वाले मुस्तफा खान के रहने वाली एक पालतू कुतिया है जिसका नाम जूली है। उसने एक साथ स्वस्थ 5 बच्चे यानी कि पिल्लों को जन्म दिया है।

ऐसे मे खुश होकर इस जूली के मालिक ने 12 गांव के लोगों में लगभग 2000 लोगों को दावत कर दी। गांव के लोगों ने भी मुस्ताक के इस खुशी में शामिल हुए। जहां जूली को बरहौं के दिन सजाया गया नये कपडे पहनाए गये वही उसके बच्चों को खूब सजाया गया।

जूली के बच्चों के जन्मदिन पर मालिक का साथ गांव के उमेश पटेल और आरके कुरील ने दिया। दावत के साथ बैड बाजे का इंतजाम किया गया था। वही डीजे भी बजा। बताया तो यहां तक जाता है घोडी बुलाई गई थी। जिसका डांस देखने के लिए गांव के हजारोें लोग इकट्ठा हुए। कुतिया के बाच्चा देने की खुशी इस तरह मनाने की चर्चा आम होते ही लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा।

अन्य सतना न्यूज़ :

सतना : बेलगाम पुलिसिंग व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, आमजन शहर में सुरक्षित नहीं

केजेएस पर 36 करोड़ 4 लाख का जुर्माना, अमिलिया खदान निरस्त : SATNA NEWS

आशिक मिजाज मजनू पर चप्पल और थप्पड की बारिश, कर दिया पुलिस : सतना News

क्लिक करें : Buy Pet Accessories From Amazon

Full View Full View Full View

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News