Rewa-Kolhapur Train : अच्छी खबर, महाराष्ट्र एक्सप्रेस का विस्तार शीघ्र रीवा तक, अब DRM Jabalpur ने भी की पुष्टि

Rewa-Kolhapur Train News| विंध्य वासिओ के लिए अच्छी खबर है। गाड़ी संख्या 1029/1030 कोल्हापुर (Kolhapur) से चलकर गोंदिया (Gondia) तक चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस (Maharashtra Express) गाड़ी का विस्तार शीघ्र रीवा (Rewa) तक होगा।

Update: 2021-06-11 23:30 GMT

Rewa-Kolhapur Train News| विंध्य वासिओ के लिए अच्छी खबर है। गाड़ी संख्या 1029/1030 कोल्हापुर (Kolhapur) से चलकर गोंदिया (Gondia) तक चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस (Maharashtra Express) गाड़ी का विस्तार शीघ्र रीवा (Rewa) तक होगा।

इसका प्रस्ताव पूर्व में सेंट्रल रेल मुम्बई द्वारा दिया गया था, उक्त प्रस्ताव की पुष्टि अब पश्चिम मध्य रेल जबलपुर ने भी कर दी है।

मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गई है।

अब शीघ्र ही रीवा से इतवारी तक चलने वाली ट्रेन एवं महाराष्ट्र एक्सप्रेस में विलय हो जायेगा।उसके बाद यह ट्रेन रीवा से चलकर कोल्हापुर तक जायेगी।

सतना, जबलपुर बालाघाट,गोंदिया के रास्ते रायपुर तक एक अतिरिक्त ट्रैन की भी सुविधा जल्द मिलेगी।

विंध्य के लिए सौगात 

इस ट्रेन से न केवल रीवा बल्कि सतना, कटनी, सीधी वासियो को भी फ़ायदा होगा। 

इस ट्रेन के विस्तार से गुजरात एवं महाराष्ट्र के कई महत्वपूर्ण शहरो से सीधा संपर्क हो सकेगा खासकर रीवा से पुणे ट्रैन चलाये जाने की महत्वपूर्ण मांग पूरी हो जाएगी।

उक्त ट्रैन के विस्तार से पूरे विंध्य का संपर्क महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों से सीधा संपर्क होने से  पूरे विंध्य के व्यापार में काफी बढ़ोतरी होगी, जिससे कई आर्थिक फायदे आगे चल कर होंगे।

इस तरह हो सकता है रूट 

पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी (Prakash Shivnani) ने RewaRiyasat न्यूज़ पोर्टल को पहले ही जानकारी दी थी यह ट्रेन सतना,कटनी,जबलपूर, बालाघाट, गोंदिया, इतवारी, नागपुर, वर्धा,मु र्तिजापुर, अकोला, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नांदगाँव, मनमाड़, अहमदनगर, डौन्ड, पुणे, सतारा, भिवंडी, मिराज होते हुए कोल्हापुर तक जाएगी। बड़ी बात यह है को यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

जानकरी के मुताबिक चल रही गाड़ी संख्या 01753/0754 रीवा इतवारी (Rewa-Itwari Train) जो कि इतवारी तक जाती है एवं गाड़ी संख्या 11039/11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस (Maharashtra Express) जो कि कोल्हापुर (Kolhapur) से चलकर इतवारी (Itwari) तक चलती है इन ट्रेनों को जोड़कर रुट विस्तार किया जा रहा है।

Similar News