MP Nikay Chunav 2021 : मध्य प्रदेश में जल्द हो सकते है नगरीय निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने दिये संकेत, तैयारी में जुटा 

MP Nikay Chunav 2021 News : नगरीय निकाय चुनाव एमपी में होने के संकेत निर्वाचन आयोग ने दे दिये है। राज्य निवार्चन आयुक्त बसंत प्रताप सिह ने सूची तैयार करने सहित अन्य सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। वे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

Update: 2021-07-15 21:16 GMT

MP Nikay Chunav 2021 News : नगरीय निकाय चुनाव मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने के संकेत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दे दिये है। राज्य निवार्चन आयुक्त (MP State Election Commissioner) बसंत प्रताप सिह (Basant Pratap Singh) ने सूची तैयार करने सहित अन्य सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। वे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

दो चरणो में होगे नगरीय निकायों के चुनाव

खबरो के मुताबिक नगरीय निकाय के मतदान दो चरण में होगें। प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जायेगा। बैठक में जानकारी दी गई है कि प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं। इनमें से 347 में आम निर्वाचन कराया जाना है। 

अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा महापौर का मतदान

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एमपी में लागू व्यावस्था के तहत महापौर एंव अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। 

नगरीय निकाय मतदान के लिये कुल 19 हजार 955 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, जबकि कुल अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है।

Similar News