MP Krishi Yantra Anudan Yojana 2022: किसानो के लिए खुशखबरी, 80% तक सब्सिडी में मिल रहे कृषि यंत्र, 19 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

MP Krishi Yantra Anudan Yojana: ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (MP e-Krishi Yantra Anuaan Portal) अंतर्गत अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र की खरीदी करने के लिए आवेदन मंगाए गये हैं।

Update: 2022-09-11 03:11 GMT

MP e Krishi Yantra Anudan Portal: देश लाखो किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (MP e-Krishi Yantra Anuaan Portal) अंतर्गत अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र की खरीदी करने के लिए आवेदन मंगाए गये हैं। बता दें कि आवेदन ऑनलाइन dbt.mpdage.org के माध्यम से किया जा सकेगा। न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि आवेदन 19 सितम्बर तक किये जा सकेंगे।

उन्होंने जानकारी दी है कि अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र की खरीदी करने के आवेदन के लिए कृषक के स्वयं के पास कृषि योग्य जमीन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ईच्छुक किसान भाई निर्धारित धरोहर राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट (Demand Draft) संबंधित जिले के कृषि उप संचालक के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (MP e-Krishi Yantra Anudaan Portal)के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र पर "मॉग अनुसार" (On Demand) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। पात्रता संबंधी/लक्ष्य की अधिक जानकारी के लिये dbt.mpdage.org पर या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News