LIVE : MP में CORONAVIRUS मरीजों की संख्या पहुंची 318, अब तक 23 मौत

LIVE : MP में CORONAVIRUS मरीजों की संख्या पहुंची 318, अब तक 23 मौत इंदौर : शहर में CORONAVIRUS तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

LIVE : MP में CORONAVIRUS मरीजों की संख्या पहुंची 318, अब तक 23 मौत

इंदौर : शहर में CORONAVIRUS तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को 3 लोगों की मौत की पुष्टि के साथ 22 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। CORONAVIRUS संक्रमितों का आंकड़ा 173 पहुंचा, इन तीन मौतों के साथ CORONAVIRUS से इंदौर शहर में 16 जबकि प्रदेश में 23 मौतें हो चुकी है। नेहरू नगर निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत 3 अप्रैल को, शिक्षक नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सोमवार रात जबकि रानीपुरा निवासी 48 वर्षीय पुरुष की मंगलवार देर रात निधन हो गया।

KATNI में CORONA पॉजिटिव के कारण SATNA, REWA TOTAL LOCKDOWN

लोकमान्य, तिलकनगर, मधुबन समेत आधा दर्जन नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण

इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र, टाट-पट्टी बाखल के बाद अब शहर में CORONAVIRUS का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों में लोकमान्य, तिलकनगर, मधुबन समेत आधा दर्जन नए क्षेत्रों में CORONAVIRUS का संक्रमण पहुंच गया है। हालांकि प्रशासन ने CORONAVIRUS की रोकथाम के लिए सभी संदिग्ध इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है।

REWA में Bangalore से आया था बेटा, CORONA संदिग्ध माँ ISOLATE

CORONAVIRUS पॉजिटिव मरीज मिलने पर इंदौर के स्नेह नगर और सैफी नगर भी सील है। थाना इंचार्ज अनिल गौतम ने बताया, सैफी नगर में 13 और स्नेह नगर की 9 गलियों के करीब एक किलोमीटर के दायरे को बैरिकेड्स से सील कर दिया है। इलाकें में कुछ लोग बदसलूकी भी कर रहे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

तीसरे स्टेज की ओर बढ़ रहा इंदौर

इंदौर से घनी आबादी वाले शहर के लिए यह भयावह संकेत है। यहां अब तक जो मरीज CORONAVIRUS पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह एक गंभीर स्थिति है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि इंदौर दूसरी स्टेज को जल्दी पार कर तीसरी की ओर बढ़ रहा है।

Similar News