CORONA को मात दे रहा मध्यप्रदेश का INDORE, पढ़िए पूरी खबर

CORONA को मात दे रहा मध्यप्रदेश का INDORE, पढ़िए पूरी खबरINDORE. CORONA मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। कोरोना के सफलतापूर्वक

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

CORONA को मात दे रहा मध्यप्रदेश का INDORE, पढ़िए पूरी खबर

INDORE. CORONA मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। कोरोना के सफलतापूर्वक इलाज के पश्चात तीन हॉस्पिटलों COVID Hospital से 14 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से एमआरटीबी हॉस्पिटल से तीन, रॉबर्ट नर्सिंग होम से नौ तथा चोइथराम हॉस्पिटल से दो मरीज डिस्चार्ज किये गये। इनमें से एक युवती खरगोन जिले की है, शेष सभी मरीज इंदौर के हैं।

80 से ज्यादा हत्या, 350 से ज्यादा लूट करने वाला MP के दस्यु मोहर सिंह की मृत्यु

स्वस्थ होने का सिलसिला जारी

डिस्चार्ज किये गये इंदौर के नूर बानो और अब्दुल वाक सहित अन्य मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, उपचार व्यवस्था आदि की सराहना की। उन्होंने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एमआरटीबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हमें बहुत अच्छी सुविधाएं मिली। सभी ने हमारा बहुत अच्छा ध्यान रखा। उपचार भी अच्छा किया गया। इसके फलस्वरूप हम स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है। सभी का शुक्रगुजार।

MP में अब डायल 100 का काम बदला, अब आपके घर आकर करेगी ये काम…

कुल 798 रोगी पूरी तरह स्वस्थ

मध्यप्रदेश में 2942 प्रकरण में से 1979 एक्टिव प्रकरण हैं। कुल 798 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 165 लोग कोरोना से असामयिक मृत्यु का शिकार हुए हैं। आज लिए गए 2500 सैंपल में से 107 पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के ग्वालियर में स्थिति काफी नियंत्रित हुई है। इसे रेड जोन से मुक्ति मिलेगी और नगर ऑरेंज जोन में आएगा। इसी तरह शीघ्र ही अलीराजपुर और श्योपुर भी ग्रीन क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे। भारत सरकार के मानकों के अनुसार 21 दिन तक कोई पॉजिटिव केस न पाए जाने पर वह क्षेत्र ग्रीन जोन में शामिल हो जाता है।

[signoff]

Similar News