Special Train For Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में गया जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

MP News: पितृ पक्ष में गया जाने वाले मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सौगात दी है।

Update: 2022-08-25 08:39 GMT

Special Train For Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में गया (Gaya) का अपना विशेष महत्व होता है। हर वर्ष इस समय गया जाने वालों की संख्या लाखों में होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मध्यप्रदेश के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सौगात दी है। इसी कड़ी में ये स्पेशल ट्रेन राजधानी भोपाल के कमलापति स्टेशन (Kamlapati Station) से सतना होते हुए गया के लिए चलाई जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पितृ पक्ष (Pitru Paksa) के अवसर पर पिंडदान (Pind Dan) एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच 3 ट्रिप स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति से गया पितृ पक्ष स्पेशन ट्रेन 9 सितंबर शुक्रवार, 14 सितंबर बुधवार, 19 सितंबर सोमवार और 24 सितंबर शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशन ट्रेन विदिशा दोपहर 14.15 बजे, गंजबासौदा 14.40 बजे, बीना 15.50 बजे, सागर 17.45 बजे, दमोह 18.48 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना रात 22.35 बजे और अगले दिन गया स्टेशन सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01660 गया से रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशन ट्रेन 12 सितंबर सोमवार, 17 सितंबर शनिवार और 22 सितंबर गुरूवार को गया स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सतना रात 00.55 बजे, मैहर 01.28 बजे, कटनी 2.30 बजे, दमोह 4.03 बजे, सागर 5.10 बजे, बीना 7.05 बजे, गंजबासौदा 7.38 बजे, विदिशा 8.10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी 

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑनसोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News