एमपी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! मुंबई के लिए रेलवे ने दी एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

Varanasi Mumbai Train News; उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

Update: 2023-04-11 03:20 GMT

Indian Railways

Varanasi Mumbai Train News; उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और माँ के गाए के लिए स्कूलों की छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं। ऐसे में सभी को कहीं न कहीं घूमने जाना जिसके चलते रूटीन की ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भड़ना स्वाभाविक है।

बता दें की यात्री सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा कर राके इस बात का ध्यान रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के बीच 1 मई से 6-6 फेरों के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी जो कि दोनों तरफ से इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

यह होगा टाइम टेबल 

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 1,08, 15, 22, 29 मई एवं 5 जून 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एल.टी.टी.) स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा मंगलवार को 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी।

इसी प्रकार से वापसी में गाड़ी संख्या 01054 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 02,09, 16, 23, 30, मई एवं 06 जून 2023 को बनारस स्टेशन से रात्रि 20:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23155 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

यह होंगे स्टॉपेज 

गाड़ी में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी,6 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार व 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे। यह ट्रेन रास्ते में दोनो दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News