एमपी के करोड़ो युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में अब आसानी खोल सकेंगे खुद का बिज़नेस

मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास हेतु की गई घोषणाएँ।

Update: 2022-04-30 03:43 GMT

इंदौर ऑटो शो (Indore Auto Show) कार्यक्रम के मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh) द्वारा मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास हेतु कई घोषणाएँ की गई। जससे प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री द्वारा की गयीं प्रमुख घोषणाएँ:

  • राज्य शासन द्वारा मई माह में नई स्टार्ट अप (MP New Start Up Policy) नीति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए जारी की जाएगी नई नीति।
  • नवीन नीति में निवेश के लिए 40 प्रतिशत तक टैक्स डीलिंग निवेश प्रोत्साहन सहायता (Tax Dealing Investment Promotion Assistance)
     उपलब्ध कराई जाएगी। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा। 
  • निजी और अविकसित सरकारी भूमि होने पर अगर उस पर उद्योग स्थापित करने के लिए अधो-संरचना विकास की जरूरत होगी, तो राज्य शासन द्वारा बिजली, पानी और सड़क पर किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इससे स्टार्ट अप्स को उद्योग स्थापित करने में आसानी होगी। 
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के लिए पावर टेरिफ (power tariff) में रियायत दी जाएगी।
  • अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पेटेंट पर किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति भी राज्य शासन द्वारा की जाएगी। साथ ही गुणवत्ता प्रमाणीकरण पर किए गए व्यय की भी प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार की नई नीति के अंतर्गत दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए जमा की जाने वाली पीएफ राशि की प्रतिपूर्ति भी शासन द्वारा की जाएगी।
  • सीएम शिवराज ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, स्टांप ड्यूटी, अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित निवेशकों के प्रस्ताव पर केस-टू-केस विचार किया जाएगा और उसके आधार पर निवेश प्रोत्साहन सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मेगा स्टेटस प्राप्त निवेश प्रस्तावों को शासन द्वारा कस्टमाइज्ड इंसेंटिव प्राप्त करने की पात्रता होगी।
  • सीआईआई आयसर द्वारा पीथमपुर में स्थापित किए जा रहे स्किल डेवलपमेंट एकेडमी (Skill Development Academy) के लिये राज्य सरकार द्वारा भवन एवं जरूरी अधो-संरचना उपलब्ध कराई जाएगी।
Tags:    

Similar News