DAVV CET 2021 : 12 विभागों के 37 कोर्स के लिए शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, 31 अगस्त को Entrance Exam

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के CET (Common Entrance Test) 2021 के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. CET 2021 में 12 विभागों के 37 कोर्सों के लिए 2160 सीटों के लिए Entrance Exam 31 अगस्त को होगा. 

Update: 2021-07-20 11:47 GMT

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के CET (Common Entrance Test) 2021 के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. CET 2021 में 12 विभागों के 37 कोर्सों के लिए 2160 सीटों के लिए Entrance Exam 31 अगस्त को होगा. 

कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. अब प्रवेश के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. जल्द ही Online Application शुरू कर दिए जाएंगे. 

हर सत्र में DAVV CET के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए 16-18 हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. इस सत्र में भी इतने ही अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. 

DAVV CET में IIPS, IMS, Law, Economics, Pharmacy, SJMC, EMRC और कॉमर्स सहित अन्य विभाग शामिल हैं. प्रमुख रूप से बीए BA LLB, MBA MS, BCom Honors & MBA Finance & Marketing, Business Economics, Financial Services, Hospital Administration, BPharm, BA Mass Communication और BSc Honors जैसे कोर्स शामिल हैं.

यहां होगी एग्जाम

कोलकाता, नागपुर और अहमदाबाद, कोटा, प्रयागराज, दिल्ली व रायपुर में भी एग्जाम होगी. सीईटी को-ऑर्डिनेटर डॉ. कन्हैया आहूजा के अनुसार इस बार कोविड की स्थिति के मद्देनजर अन्य राज्यों में कुल 7 सेंटर बनाए गए हैं. प्रदेश में खंडवा, खरगोन व धार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन और अन्य सेंटर हैं. इस तरह कुल 22 सेंटर रहेंगे.

Similar News