MP: 407 निकायों के 7292 वार्ड में 'Crisis Management Committee' का हुआ गठन

MP: 407 निकायों के 7292 वार्ड में 'Crisis Management Committee' का हुआ गठन Bhopal: मध्यप्रदेश की Shivraj सरकार ने Corona महामारी को रोकने 407 निकायों के 7292 वार्ड में  'Crisis Management Committee' का गठन किया गया है।

Update: 2021-05-18 13:33 GMT

Bhopal: मध्यप्रदेश की Shivraj सरकार ने Corona महामारी को रोकने 407 निकायों के 7292 वार्ड में  'Crisis Management Committee' का गठन किया गया है। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह(Urban Development & Housing Minister Bhupendra Singh)ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 407 नगरीय निकायों के 7292 वार्ड में संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया जा चुका है।

इन समितियों का गठन कोरोना वायरस (Covid-19)संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जरूरी कार्यवाही करने के उद्देश्य से किया गया है। मंत्री  सिंह ने बताया कि 16 नगर निगमों में सभी 884 वार्ड में संकट प्रबंधन समिति का गठन किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार समितियों की बैठक भी लगातार आयोजित की जा रही हैं। इसी तरह 98 नगर पालिकाओं में 2218 और 293 नगर परिषदों में 4190 वार्ड संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया जा चुका है।

Similar News