मध्यप्रदेश में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिलें 417 नए पॉजिटिव केस

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19 in Madhya Pradesh) अपने पैर पसारने लगा है. गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 417 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही गुरुवार तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,62,850 पहुंच चुकी है एवं अब तक 3865 लोगों की मौत हो चुकी है. हांलाकि एक राहतभरी खबर यह भी है कि बुधवार को प्रदेश भर में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. 

Update: 2021-03-04 10:01 GMT

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19 in Madhya Pradesh) अपने पैर पसारने लगा है. गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 417 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही गुरुवार तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,62,850 पहुंच चुकी है एवं अब तक 3865 लोगों की मौत हो चुकी है. हांलाकि एक राहतभरी खबर यह भी है कि बुधवार को प्रदेश भर में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. 

बता दें गत 24 घंटों के दौरान 417 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार पहुँच गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो नये मामलों में इंदौर-156, भोपाल-90, जबलपुर-16, उज्जैन-14, छिंदवाड़ा-14, बैतूल-14 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं. इनमें 15 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे.

अब तक 2,55,888 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,55,888 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं. इनमें 293 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए. अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2,973 से बढ़कर 3,097 हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश में 15 दिन पहले सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Similar News