सतना: नेशनल लोक अदालत में हुआ 2909 प्रकरणों का निराकरण

Satna MP News: 13 मई शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (National Legal Services Authority New Delhi) के निर्देशानुसार उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

Update: 2023-05-14 04:53 GMT

Rewa MP News: 13 मई शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (National Legal Services Authority New Delhi) के निर्देशानुसार उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

बता दें की सतना जिले में वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव ने किया किया है। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत की शुभकामनायें देते हुये कहा कि लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण परस्पर सहमति से कराने पर समय एवं धन की बर्बादी रोकी जा सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रकरणों का आपसी सौहार्द के साथ प्रकरणों का निराकरण करवायें। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 47 खंडपीठों का गठन किया गया था।

जिसमें चेक अनादरण के मामले, मोटर बीमा, बिजली चौरी, बैंक वसूली, वैवाहिक मामले, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित अन्य सिविल एवं राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देशन में संपन्न नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 1129 एवं प्रिलिटिगेशन के 1780 प्रकरणों को मिलाकर कुल 2909 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

बता दें की इस 13 मई को नेशनल लोक अदालत में  7 करोड़ 56 लाख 46 हजार 894 रुपये के अवार्ड पारित किये गये। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय नोरिन निगम, सचिव एस0के0 श्रीवास्तव, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट अनीता खजुरिया सहित समस्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News