नशा तस्करों पर शिकंजा: वाराणसी से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

रीवा जिले के मऊगंज थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है.;

Update: 2025-08-08 15:10 GMT

Rewa Riyasat News Logo

रीवा जिले के मऊगंज थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस मामले में मुख्य आरोपी सुमित केसरी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। सुमित पर रीवा और सीधी में अवैध रूप से खांसी की नशीली सिरप की सप्लाई करने का आरोप है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मार्च 2025 में पुलिस ने एक राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी अमित सिंह चौहान को 2,160 बोतल नशीली खांसी की सिरप के साथ पकड़ा था। चौहान ने पूछताछ में बताया था कि सुमित केसरी ही उसे वाराणसी से यह सिरप सप्लाई करता था। सुमित वाराणसी के केसरी मेडिकल स्टोर में काम करता था और एक साल का अनुभव प्रमाण पत्र लेकर उसने अपनी खुद की थोक दवा फर्म 'नीलकंठ एंटरप्राइजेज' खोली थी। वह लाइसेंस का दुरुपयोग कर यह सिरप लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर के बजाय सीधे रीवा और सीधी के तस्करों को बेचता था।

उसने 40 लाख रुपए से ज्यादा की सिरप इन तस्करों को बेची थी। पुलिस ने सुमित केसरी के मोबाइल और लैपटॉप से अन्य तस्करों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं और उसकी गिरफ्तारी के बाद रीवा और सीधी के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Similar News