बाॅलीवुड के महशूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम स्वामी की 74 वर्ष की उम्र में निधन, बाॅलीवुड में इन गानों से मचाई थी धूम

बालीवुड के महशूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वह 74 साल के थे। श्री सुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना वायरस की

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

बाॅलीवुड के महशूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम स्वामी की 74 वर्ष की उम्र में निधन, बाॅलीवुड में इन गानों से मचाई थी धूम

बाॅलीवुड के महशूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वह 74 साल के थे। श्री सुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसके इलाज के लिए वह चेन्नाई स्थित हाॅस्पिटल में भर्ती हुए थे। लगभग 52 दिनों तक चले लम्बे इलाज के बाद आज शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया। बीते दिनों बालासुब्रमण्यम स्वामी की स्थिति नाजुक थी। जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।

जब एक्ट्रेस काजोल का अक्षय के लिए धड़कता था दिल, फिर करण जौहर ऐसे बने थे सहारा

सलमान ने जल्द स्वस्थ्य होने मांगी थी दुआ

बाॅलीवुड के महशूर सिंगर बाला सुब्रमण्यम की हालत नाजुक होने की जानकारी जैसे ही बालीवुड के सुपरस्टार सलमान को लगी। उन्होनें एक ट्वीट करते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी थी। सलमान ने लिखा था कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपने मेरे के लिए कई गाने गाए हैं। जो सुपरहिट हुए थे।

इन गानों में दी आवाज

बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम स्वामी ने बालीवुड के हजारों गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने सबसे ज्यादा सलमान खान के लिए गाने गाए हैं। बाला साहब 16 भारतीय भाषाओं में करीब 40 हजार गाने गाए हैं। साल 2011 में उन्हें पद्मभूषण अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। बाला साहब का गिनीज बुक आॅफ द वल्र्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज है। बाला साहब ने बालीवुड में ‘पहला पहला प्यार है, तुमसे मिलने की तमन्ना है, बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, देखा है पहली बार, वाहा वाहा रामजी, कबूतर जा जा जा.., आजा शाम होने आई, जूते दो पैसो लो, हम बने तुम बने जैसे हजारों गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है।

जब नशे में चूर सलमान ने रणवीर कपूर को मारा था थप्पड़, हिल गया था बॉलीवुड, फिर सलमान पहुंचे रणवीर के घर…

लिखा था यह मैसेज

सिंगर बाला सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते 5 अगस्त को एक पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे हल्का सर्दी, जुकाम एवं बुखार की समस्या थी। जिसकी जांच मैंने कराई। तो चला कि मुझे कोरोना हो गया है। हालांकि मैं घर में ही खुद को आईसोलेट कर लेता, लेकिन मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। क्योंकि परिवार के लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंतित थे। उन्होंने आगे लिखा था कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं जल्द स्वस्थ्य होकर घर आ आउंगा। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी पाकर लोग मुझे फोन कर रहे हैं। जिसके चलते मैं सभी फोन नहीं रिसीव कर सकता। कृपया आप लोग चिंता न करें, मैं जल्द ही ठीक होकर लौटूगा।

इंडोनेसिया में महीनों से फंसा युवक एक्टर सोनू सूद की मदद से पहुंचा घर, आप बीती सुन रह जाएंगे हैरान

[signoff]  

Similar News