क्या है Bulli Bai App जिसमे मुस्लिम महिलाओं की बोली लगती थी, आरोपी का भोपाल से कनेक्शन है

What Is Bulli Bai App: इस ऐप के ज़रिये मुस्लिम और सिक्ख महिलाओं की नीलामी की जाती थी, यह खेल बहुत लम्बे समय से चल रहा था

Update: 2022-01-07 10:49 GMT

What Is Bulli Bai App: इस टाइम बुल्ली ऐप (Bulli Bai app) का नाम काफी शुमार हो गया है पिछले साल ऐसे ही ऐप का खुलासा हुआ था जिसका नाम सुल्ली डील था जिसमे 80 से ज़्यादा मुस्लिम महिलाओं को ऑनलइन बेचने का काम किया जा रहा था।

क्या है बुल्ली बाई ऐप 

दरअसल मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करने वाले बुल्ली बाई ऐप के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने असम से अरेस्ट किया है, पुलिस ने नीरज नाम के एक शख्स को पकड़ा है जो ही मुख्य आरोपी बताया रहा है, उसने उसने ही गिटहब का इस्तेमाल करके यह ऐप बनाया था और इसके प्रमोशन के लिए ट्विटर में बुल्ली बाई के नाम से प्रोफाइल बनाई थी.

# बुल्ली बाई ऐप लोगों को बरगलाने और गलत तरीके से पैसा कमाने के मकसद से बनाया गया था 

# इस ऐप के ज़रिये भारतीय महिलाओं (ज़्यादातर मुस्लिम) की नीलामी की जाती थी 

# इसे GitHub में तैयार किया गया था 

# इस ऐप में आरोपी फेमस महिलाओं जैसे प्रभावशाली शख्शियत, पत्रकार आदि की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उनसे पैसे कमाते थे 

#सोशल मीडिया से फोटो चुरा कर उसे प्लेटफार्म में लिस्ट क्र देते थे और उनकी पर्सनल डिटेल भी डाल देते थे। 

आरोपी पकड़ा गया है 

असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कुछ ही घंटों में बुल्ली बाई ऐप के संचालक का पता लगा लिया था, नीरज बिश्नोई नामक आरोपी को अरेस्ट किया गया है, जो इस खेल का मास्टरमाइंड है। नीरज ने 100 से अधिक महिलाओं की नीलामी के लिए लिस्ट बनाई थी.

भोपाल में पढाई करता था आरोपी 

जोरहाट निवासी नीरज बिश्नोई एमपी की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग की पठाई करता था, वह VIT कॉलेज में एडमिशन लिए हुए था और पढाई में काफी होशियार था, नीरज के अलावा भी बेंगलोर और मुंबई से 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा 18 साल की एक युवती श्वेता सिंह को भी उधम सिंह नगर से अरेस्ट किया गया है. पता चला है कि आरोपी लड़की,  नेपाल के एक सोशल मीडिया फ्रेंड के इशारे में काम करती थी.  


Tags:    

Similar News