गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल US से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा, NIA ने दिल्ली में पकड़ा; सलमान खान के घर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी–मूसेवाला की हत्या केस में मोस्ट वांटेड

अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को NIA ने दिल्ली में गिरफ्तार किया। वह सलमान खान फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सिद्धू मूसेवाला केस में वांटेड था। कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा।;

Update: 2025-11-19 12:46 GMT

Highlights – Anmol Bishnoi Deportation Case

  • अमेरिका ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य अनमोल को डिपोर्ट किया
  • नई दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने कस्टडी में लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया
  • कोर्ट ने 14 दिन की NIA रिमांड पर भेजा
  • सलमान खान फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में वांटेड
  • अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया, जिनमें 3 भारतीय शामिल

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होकर बुधवार को भारत लाया गया, जिसके तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। बाद में उसे कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने 14 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया।

अनमोल कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड था— जिनमें सलमान खान के घर पर फायरिंग, NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, और अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आए सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस शामिल हैं। अमेरिका ने उसे अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया था और बाद में डिपोर्ट कर दिया।

अमेरिका से 200 लोग डिपोर्ट, 3 भारतीय – अनमोल उनमें शामिल

अमेरिकन एजेंसियों ने इस सप्ताह करीब 200 लोगों को डिपोर्ट किया। इनमें 3 भारतीय हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का है। बाकी दो पंजाब के होने की जानकारी मिली है, लेकिन उनकी पहचान का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

अनमोल पर NIA ने रखा था ₹10 लाख का इनाम

अनमोल बिश्नोई भारत में NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। NIA ने उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया था। एजेंसी के अनुसार, वह भारत में बैठे बदमाशों को विदेशों से निर्देश देता था और कई बड़ी वारदातों की साजिश में शामिल रहा।

★ अमेरिका ने कैसे दी जानकारी — बाबा सिद्दीकी के बेटे को ईमेल

NCP नेता और दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया—

“हमने अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया है।”

जीशान ने कहा कि भारत लाकर उसके सभी अपराधों के लिए कठोर सजा होनी चाहिए।

अनमोल का आपराधिक इतिहास— तीन बड़े मामलों में वांटेड

① सलमान खान के घर पर फायरिंग | अप्रैल 2024

14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो बदमाशों ने मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की। जांच में सामने आया कि shooters ने लॉरेंस–अनमोल गैंग के निर्देश पर यह हमला किया। मार्च 2023 में भी सलमान को धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।

② बाबा सिद्दीकी हत्या | 12 अक्टूबर 2024

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल पर गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अनमोल, शुभम लोनकर और जीशान अख्तर फरार थे। जांच में पता चला कि हत्या के समय shooters लगातार अनमोल से फोन पर संपर्क में थे।

③ सिद्धू मूसेवाला हत्या | 29 मई 2022

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अनमोल का नाम पहली बार बड़े पैमाने पर चर्चा में आया। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश तिहाड़ जेल से लॉरेंस ने रची और उसे अनमोल, उसके भतीजे सचिन और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अंजाम तक पहुंचाया।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?– हथियार विदेश से, 700 शूटर्स का नेटवर्क

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को फाजिल्का, पंजाब में हुआ। पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम सतविंदर सिंह दर्ज है। लॉरेंस भारत के सबसे सक्रिय और खतरनाक गैंगस्टर्स में से एक माना जाता है। उसके गिरोह के—

  • 700 से ज्यादा shooter बताए जाते हैं
  • 300 सिर्फ पंजाब से जुड़े
  • हथियार विदेशों से मंगाए जाते हैं
  • नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल में फैला

उसने 1998 के काले हिरण केस का हवाला देकर TV इंटरव्यू में सलमान खान को मारने की धमकी भी दी थी।

NIA करेगी पूछताछ— कई बड़े खुलासों की संभावना

NIA अब अनमोल से उसके गैंग नेटवर्क, विदेश संपर्क, गोल्डी बराड़ से कनेक्शन और भारत में हथियारों के सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ करेगी। अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस गैंग की कई कड़ियाँ टूट सकती हैं और कई मामलों में नए खुलासे भी संभव हैं।


Join WhatsApp Channel

FAQs – Anmol Bishnoi Deportation

अनमोल को क्यों डिपोर्ट किया गया?

अमेरिका ने उसे अवैध तरीके से घुसने और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने पर गिरफ्तार किया था।

क्या अनमोल भारत में वांटेड था?

हाँ, वह सलमान फायरिंग, मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में वांटेड था।

NIA ने उसे कितने दिन की रिमांड पर लिया?

पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड दी है।

क्या इससे गैंग के नेटवर्क पर असर पड़ेगा?

संभावना है कि पूछताछ में कई कड़ियाँ सामने आएंगी, जिससे नेटवर्क कमजोर पड़ेगा।

Tags:    

Similar News