मिस USA चेस्लि क्रिस्ट ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, मॉडल गुनगुन भी छठी मंजिल से कूद गईं
Gungun Upadhyay Death: सोमवार को अमेरिका कि मिस USA और भारत के राजस्थान की रहने वाली मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी, चेस्लि की मौत हो गई और गुनगुन बच गईं
Miss USA Cheslie Kryst: 31 जनवरी को अमेरिका की Miss USA 2019 चेस्लि क्रिस्ट ने आत्महत्या कर ली, वहीं राजस्थान की मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने भी छठी मजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, चेस्लि का शव उनकी बिल्डिंग के बाहर मिला जबकि गुनगुन इतनी उचाई से कूदने के बाद भी ज़िंदा बच गईं. गुनगुन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चेस्लि क्रिस्ट ने की आत्महत्या (Cheslie Kryst Died)
यूनाटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) में साल 2019 में Miss USA बनी चेस्लि क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने न्यूयॉर्क में मौजूद अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग से कूद कर जान देदी, 350 W, 42 Street में 60 स्टोरी की बिल्डिंग में चेस्लि 9 वीं मंजिल में रहती थीं वो पेशे से मॉडल और वकील भी थीं, उनकी उम्र सिर्फ 30 साल थी। उन्हें आखिरी बार 29 वें फ्लोर में देखा गया था, चेस्लि का शव बिल्डिंग के बाहर पड़ा मिला और अपने पीछे चेल्सी ने एक नोट भी छोड़ा जिसमे वो अपना सबकुछ अपनी मां को देने का जिक्र किया है लेकिन इस आत्महत्या की वजह नहीं पता चल पाई है।
गुनगुन उपाध्याय (Gungun upadhyay) की जान बच गई
राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने रातानाडा के एक होटल की छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की, आत्महत्या करने से पहने गुनगुन ने अपने पिता को फोन किया और उन्हें इसके बारे में जानकारी दी. और सीधा बिल्डिंग से कूद गईं.लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और भर्ती कर दिया गया। इतनी उचाई से गिरने के कारण गुनगुन के पैर की हड्डियां और पसलियां टूट गई हैं और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। अच्छी बात ये है कि डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। और उनका इलाज चल रहा है। गुनगुन ने आत्महत्या के प्रयास से पहले अपने पिता गणेश उपाध्याय को फोन लगाकर कहा था कि पापा मैं आत्महत्या करने जा रही हूं बस मेरा चेहरा देख लेना। इसके बाद गणेश उपाध्याय ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।