सतना में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा: हिंदू से मुस्लिम बनें पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार, खाते में 9 लाख आने का सुराग; घर में मस्जिदनुमा गुम्बद बनवा रहे थे, खुली पोल

सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र में कथित धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बैंक खाते में 9 लाख रुपए के लेन-देन की जांच।

Update: 2026-01-01 07:08 GMT
  • धारकुंडी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा
  • पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी
  • पुलिस जांच में बैंक खाते में 9 लाख रुपए की एंट्री
  • फंडिंग और नेटवर्क की साइबर जांच जारी

मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। धारकुंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से संगठित धर्मांतरण गतिविधियों का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बैंक खाते में बीते साल भर में दूसरे राज्य से आए पैसों का पता चला है। फिलहाल पूरी जांच जारी है और पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि कर रही है।

शिकायतों के बाद शुरू हुई पड़ताल | Police Verification Started After Complaints

थाना प्रभारी के अनुसार, ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि इलाके में अवैध धार्मिक गतिविधियां और लोगों को कथित तौर पर धर्म बदलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने शांतिपूर्वक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की और कई स्तरों पर जांच की।झखौरा गांव के लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान (68) के खिलाफ ग्रामीण इलाके में धर्मांतरण कराने और अवैध धार्मिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।

मुख्य आरोपी पर आरोप — पहले खुद बदला धर्म | Accused Allegedly Converted Earlier

जांच में सामने आया कि झखौरा गांव के लालमन ने करीब 15 साल पहले धर्म परिवर्तन किया था। पुलिस का कहना है कि इसके बाद उसने अपने बेटे विजय भारती उर्फ मोहम्मद उमर (32 और रिश्ते के भतीजे दीनानाथ चौधरी उर्फ अब्दुल्ला (42) का भी धर्म परिवर्तन कराया था। ये तीनों मिलकर दूसरे लोगों को भी धर्म बदलवाने के लिए प्रेरित रहें हैं। हालांकि इस संबंध में अंतिम तथ्य अदालत में प्रस्तुत सबूतों के आधार पर तय होंगे।

घर पर गुंबदनुमा ढांचा बना — मामला सामने आया

करीब 15 दिन पहले घर की छत पर गुंबदनुमा निर्माण किए जाने के बाद मामला चर्चा में आया। सूचना पर पुलिस ने टीम भेजकर मौके की तलाशी ली। पुलिस के मुताबिक यहां से धार्मिक साहित्य, झंडे-बैनर और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

डिजिटल डिवाइस से मिले संदेश | Digital Material Seized

घर से मिले मोबाइल फोन में पुलिस को धार्मिक प्रचार से जुड़े मैसेज और कुछ नोट्स मिले हैं। इस डेटा की तकनीकी जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है, ताकि किसी तरह के नेटवर्क या बाहरी लिंक का पता लगाया जा सके।

कानूनी कार्रवाई — धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्रत्येक कदम कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उठाया जा रहा है।

बैंक खाते में 9 लाख, फंडिंग की जांच तेज

खातों की जांच में पिछले एक वर्ष में लगभग 9 लाख रुपए जमा होने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक पूछताछ में बाहरी व्यक्तियों से संपर्क की बात सामने आई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह रकम किस उद्देश्य से भेजी गई थी और इसका उपयोग कहां हुआ।

व्हाट्सऐप कॉल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जांच

फिलहाल पुलिस ने सभी बैंक रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं। साइबर सेल कॉल-डिटेल, वॉट्सऐप कम्युनिकेशन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का डेटा खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी साफ किया है कि अभी जांच जारी है और किसी निष्कर्ष पर कूदना जल्दबाजी होगी। सभी तथ्य अदालत के सामने सबूत के आधार पर रखे जाएंगे।

Latest News Updates — Join WhatsApp Channel

FAQs — सतना धर्मांतरण केस

इस केस में कितने लोग गिरफ्तार हुए?

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आगे जांच के बाद और भी कार्रवाइयां हो सकती हैं।

9 लाख रुपए का लेन-देन क्या है?

बैंक खाते में पिछले वर्ष के दौरान लगभग 9 लाख रुपए आने का मामला सामने आया है। पुलिस यह जांच रही है कि यह पैसा किस स्रोत से आया और कहाँ खर्च हुआ।

अभी केस किस स्टेज पर है?

फिलहाल मामला जांच के दौर में है। साइबर और फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच के बाद ही आगे की तस्वीर स्पष्ट होगी।

Tags:    

Similar News