REWA NEWS: बाइक की डिग्गी से बदमाश ले उड़े रूपयों से भरा बैग, CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के बैंकुठपुर थाना क्षेत्र से बदमाशों उड़ा लिए पैसों से भरा बैग

Update: 2021-11-13 09:31 GMT

rewa news 

रीवा। अगर आप बैक से पैसे निकाल कर जा रहे है तो सतर्क रहें, क्योंकि आपके पीछे बदमाशों की नजर हो सकती है। ऐसा ही एक मामला रीवा के बैकुंठपुर से सामने आया हैं। जहाँ बाइक की डिग्गी से बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग चोरी करके चपंत हो गए। पीड़ित ने थाना में घटना की रिर्पोट दर्ज करवाई है।

भरे बाजार हुई घटना

जानकारी के तहत बैंकुठपुर थाना के हटवा गांव निवासी केशव सिंह इंडियन बैंक से 30 हजार रूपये निकालने के बाद अपनी बाइक की डिग्गी में उसे रखे हुए थे। वे बाजार में बाइक खड़ा कर खरीदी करने लगे और इसी बीच बदमाशों ने उनके डिग्गी से रूपयों से भरा बैंग निकाल कर अपनी बाइक से निकल गए। वे घर पहुच कर देखा तो बाइक से की डिग्गी से रूपए गायब थें।

सीसीटीव्ही में कैद हुई घटना

बाजार में बाइक से पैसे चोरी होने की घटना दुकान में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है। पुलिस आवेदन के आधार पर कैमरे में भी घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों की पहचान कर रही है, हांलाकि अभी बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है। ज्ञात हो कि बाइग की डिग्गी से पैसे चोरी होने का यह कोई पहली घटना नही है। इसके पूर्व भी मनगंवा बाजार में बदमाशों ने पैसे चोरी कर लिए थें।

बैंक में बदमाश कर रहे तफरी

जिस तरह से बाइक की डिग्गी से रूपये बदमाश निकाल ले गए उससे माना जा रहा है कि आरोपी बैंक से ही बाइक सवार की निगरानी कर रहे थें। वे बैंक में रूपये निकालने और बाइक की डिग्गी में रखने आदि की पूरी जानकारी लेते रहे। वही पैसे लेकर निकले केशव का वे पीछा कर रहे थे। बाजार में उन्हे पूरा मौका मिल गया और वे पैसे चोरी करने में सफल हो गए।

Tags:    

Similar News