लोग मेरे माता-पिता को क्या कहेंगे, ऐसा सोची और बड़ा तालाब में छात्रा ने लगाई छलांग : BHOPAL HINDI NEWS
भोपाल। भोपाल के बड़ा तालाब में एक 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। वहीं तलाब के दूसरे छोर पर बैठे गोताखोरों ने लडकी को छलांग लगाते हुए देखा और बिना समय गंवाए उसे बचाने छलांग लगा दी। गोताखोरों की सर्तकता की वजह से एक लड़की की जान बच गई।
भोपाल (BHOPAL HINDI NEWS) । भोपाल के बड़ा तालाब में एक 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। वहीं तलाब के दूसरे छोर पर बैठे गोताखोरों ने लडकी को छलांग लगाते हुए देखा और बिना समय गंवाए उसे बचाने छलांग लगा दी। गोताखोरों की सर्तकता की वजह से एक लड़की की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार लडकी को तालाब से बाहर निकालने के बाद गांेताखोरों ने उससे कारण जानने का प्रयास किया। जिस पर छात्रा ने कहा कि 12वीं में पढ़ती है। इस समय टेस्ट चल रहे है। एक पेपर खराब हो गया है। अब उसे लगता है कि लोग उसके माता-पिता को क्या कहेंगे।
वहीं मामले की जानकारी गोताखोरों द्वारा तलैया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी एकत्र की और छात्रा को अपने साथ थाने ले गई। वही पुलिस ने छात्रा से परिजनों के नम्बर लेकर थाने आने के लिए सूचित कर दिया है।
पुलिस ने भी छात्रा से इस आत्मघाती कदम उठाने का कारण जानना चाहा। जिस पर छात्रा ने बताया कि उसके ऊपर घरवालों की ओर कोई दबाव नही है। लेकिन उसका एक पेपर खराब हो गया है।
छात्रा ने बताया कि उसे लगा कि माता-पिता की इज्जत खराब न हो इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। परिवार वालों की तरफ से भी उसे किसी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है। फिर भी उसका बार-बार यही कहना था कि वह पढ़ाई में बहुत कमजोर है।
वहीं, तलैया पुलिस का कहना है परिजनों को सूचित कर दिया गया है। माता-पिता के आने के बाद लड़की को उनके साथ भेज दिया जायेगा। साथ ही लड़की और उसके माता-पिता की काउंसलिंग करवाई जाएगी।
जिससे यह पता लग सके कि लडकी ने आखिर किन कारणों से यह आत्मघाती उठाई है और आगे से ऐसी सोच उसके दिमाग में न आये। साथ ही माता तथा पिता को यह कहा जयेगा कि वह भी इनका खयाल रखें।