जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा भोपाल में हुआ कार्यक्रम संपन्न, मुख्य अतिथि रहे चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग : MP NEWS IN HINDI
MP NEWS IN HINDI: जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा 7 मार्च 2021 को राज्य संग्रहालय, भोपाल में कार्य्रकम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री , मुख्य अतिथि मधुकर सांवले , बीएमएस, वशिष्ट अतिथि विनोद रिछारिया कार्यालय मुख्य प्रबंधक, भारतीय मजदूर संघ एवं मनीष वास्तव,पूर्व अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा उपस्थित रहे।
MP NEWS IN HINDI: जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा 7 मार्च 2021 को राज्य संग्रहालय, भोपाल में कार्य्रकम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री , मुख्य अतिथि मधुकर सांवले , बीएमएस, वशिष्ट अतिथि विनोद रिछारिया कार्यालय मुख्य प्रबंधक, भारतीय मजदूर संघ एवं मनीष वास्तव,पूर्व अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजन नायर ने बताया कि यह कार्य्रकम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी जिलों से आये फार्मासिस्ट पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विजय अठवाल, पूर्व संगठन महामंत्री एबीवीपी जिन्होंने "संगठनात्मक गतिविधियों में कार्यशैली" एवं अजातशत्रु वास्तव (आईएएस) पूर्व संभागायुक्त भोपाल संभाग ने "कार्यस्थल में हमारे आचार, व्यवहार और कार्यकुशलता पर" प्रशिक्षण दिया गया । बैठक में फार्मासिस्टों से जुड़े 14 प्रस्तावों के निराकरण हेतु बैठक में उपस्थित फार्मासिस्टों की समितियां बनाकर 15 दिवस का समय देकर रिपोर्ट देने हेतु कार्य सौंपा गया हैं। महामंत्री ने संगठन की कोर टीम की बैठक एवं सार्वजनिक मत के आधार परब प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्षो के लिए बढ़ाया गया। नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की सूचना पृथक से प्रेषित की जाएगी ।
मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फार्मासिस्टों को समाज के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह करने हेतु मार्गदर्शन दिया । आम जनता को सस्ती एवं गुणावत्ता पूर्ण दवाईओ को जनऔषधि केंद्र के माध्यम से दिए जाने हेतु जागरूकता लाये जाने जरूरत है इस कार्यक्रम कोरोना काल मे कार्यस्थल में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश के के फार्मासिस्ट सुनील सिंह, अलकेन्द्र दुबे, केवी वर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, रावेंद्र सिंह, कमल नोटिया, अवनीश असाटी, विजय सिंह एवं लवेश दिवस को एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
संगठनात्मक गतिविधियों में बेहतर कार्य करने एवं संगठन को ऊँचे स्थान में लाने के लिए कार्य करने वाले संभागीय अध्यक्ष आईपी मिश्रा, शरद मेश्राम, राजेश बनवासी, समीर सिंह, सुधाकर सिंह, राजकुमार गौतम, मती भावना चौहान(महिला विंग प्रमुख) सहित अन्य गणमान्य फार्मासिस्ट पदाधिकारियों को यह सम्मान दिया गया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ फार्मासिस्ट एस पी इंगले, महामंत्री चंद्रकांत एवं संगठन महामंत्री कमलेश सहित अन्य सम्मानीय फार्मासिस्ट पदाधिकारियों एवं साथियों ने अवार्ड्स मिलने पर शुभकामनाएं दी है।