
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- चित्रकूट : जगतगुरु के...
उत्तरप्रदेश
चित्रकूट : जगतगुरु के बाद तुलसी पीठ में 5 नए संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT

x
चित्रकूट : जगतगुरु के बाद तुलसी पीठ में 5 नए संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर सतना भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट के कांच मंदिर और तुलसी पीठ
चित्रकूट : जगतगुरु के बाद तुलसी पीठ में 5 नए संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर
सतना (विपिन तिवारी) । भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट के कांच मंदिर और तुलसी पीठ में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तराई अंचल में स्थित यूपी के एक गांव का भी एक कोरोना संक्रमित मझगवां ब्लॉक में मिला है।MP Police के लिए फिर शुरू हुआ Weekly Off, Constable समेत इन अधिकारियों को मिलेगा फायदा
लखनऊ में हैं जगतगुरु
गौरतलब है कि जगतगुरु की तबियत बिगड़ने पर उन्हें जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल ( pgi ) लखनऊ रेफर कर दिया गया था। उन्हें वहां कोरोना संक्रमित पाया गया और आइसोलेशन में रख दिया गया। उनकी तबियत में सुधार है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो संदेश जारी कर दी थी।रिपोर्ट को लेकर असमंजस
तुलसी पीठ में कोरोना संक्रमित मिले लोगों में से एक ने बताया कि उसने यूपी में भी जांच के लिए अपने नमूने दिये थे जहां रैपिड टेस्टिंग में उसकी रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। बुधवार को भी उसने अपनी जांच यूपी में कराई उसमें भी वह निगेटिव ही आया है लेकिन सतना से आई रिपोर्ट में उसे पाजिटिव बताया जा रहा है। इसी शख्स ने बताया कि तुलसी पीठ में कई ऐसे लोग हैं जो सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडि़त हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि जो स्वस्थ हैं उन्हें पाजिटिव बताया गया है। इस स्थिति के कारण लोग असमंजस में हैं।यूरिया-राशन की कालाबाजारी पर भड़के सीएम शिवराज, बोलें- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सख्त एक्शन लिया जाएगा
[signoff]Next Story