टेक और गैजेट्स

JioFiber : एक सितम्बर से इन यूजर्स को 30 दिन तक मिलेगी फ्री सर्विस, जानिए नए और धांसू प्लान

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:30 AM GMT
JioFiber : एक सितम्बर से इन यूजर्स को 30 दिन तक मिलेगी फ्री सर्विस, जानिए नए और धांसू प्लान
x
JioFiber / Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक और सौगात लेकर आई है. रिलायंस जियो फाइबर अपने नए यूजर्स के लिए एक सितम्बर से 30 दिनों तक के लि
JioFiber / Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक और सौगात लेकर आई है. रिलायंस जियो फाइबर अपने नए यूजर्स के लिए एक सितम्बर से 30 दिनों तक के लिए फ्री सर्विस दे रही है. ये कंपनी की तरफ से यूजर्स के लिए एक फ्री ट्रायल रहेगा. JioFiber के लिए चार नए प्लान्स लांच किए गए हैं. ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये के हैं.

जानिए किस प्लान में क्या बेनिफिट दिए जा रहें हैं

399 रूपए का प्लान

JioFiber के इस प्लान में 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्लान के साथ Unlimited Voice Calling की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

699 रूपए का प्लान

JioFiber के इस प्लान में 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्लान के साथ Unlimited Voice Calling की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Google Pay: नए ‘टैप एंड पे’ NFC फ़ीचर के लिए डेबिट / क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़े?

999 रूपए का प्लान

JioFiber के इस प्लान में 150Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्लान के साथ Unlimited Voice Calling की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. प्लान के सब्सक्राइबर्स को 1 हजार रुपये की कीमत वाले 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

1499 रूपए का प्लान

JioFiber के इस प्लान में 200Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्लान के साथ Unlimited Voice Calling की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. प्लान के सब्सक्राइबर्स को 1500 रुपये की कीमत वाले 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Redmi 9 आज भारत में लॉन्च, जाने SPECIFICATIONS और कहाँ से ख़रीदे

एक्स्ट्रा बेनिफिट

  • प्लान में बिना किसी शुल्क 4K सेट टॉप बॉक्स के साथ 10 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है.
  • सभी प्लान के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है.
  • जितनी अपलोड स्पीड, उतनी ही डाउनलोड स्पीड.
  • प्लान में यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है.
  • 30 दिन फ्री ट्रायल स्कीम की खास बात है कि यूजर न पसंद आने आने पर इसे वापस कर सकते हैं.
  • बिना किसी अतिरिक्त खर्च के टॉप 12 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन.

ध्यान रखें ये तारीखें

  • 1 सितंबर से एक्टिव होने वाले नए JioFiber के ग्राहकों को 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा.

मौजूदा JioFiber यूजर्स को भी विशेष लाभ मिलेगा:

  • सभी मौजूदा JioFiber ग्राहकों के प्लान को नई टैरिफ योजनाओं के लाभों से अपग्रेड किया जाएगा.
  • 15 से 31 अगस्त के बीच आने वाले किसी भी JioFiber ग्राहक को MyJio में वाउचर के रूप में 30 दिन का मुफ्त ट्रायल लाभ दिया जाएगा.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

31 अगस्त की ONLINE SALE पर ये स्मार्टफोन मिल रहा इतना सस्ता, अभी पढ़े

7000 MAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोस जल्द होगा भारत में लांच, जानिए फीचर्स व प्राइज

इन स्मार्ट फ़ोन्स पर चल रहे है जबरजस्त ऑफर्स, पढ़िए पूरी खबर

27 अगस्त को लांच होगा ये धांसू फ़ोन, पढ़िए नहीं तो हो जाएगी देरी..

Airtel के ये हैं सबसे सस्ते Recharge Plans

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story