
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- AIRTEL का सबसे दमदार...
टेक और गैजेट्स
AIRTEL का सबसे दमदार प्लान, 179 रु. के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा और 300 SMS के साथ 2 लाख का...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT

x
AIRTEL का सबसे दमदार प्लान, 179 रु. के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा और 300 SMS के साथ 2 लाख का...AIRTEL
AIRTEL का सबसे दमदार प्लान, 179 रु. के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा और 300 SMS के साथ 2 लाख का...
AIRTEL अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए प्लान ला रहा है. ऐसा ही एक प्लान 179 रूपए का है. जिसमे रिचार्ज के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा और 300 SMS के साथ 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंश भी होगा यह ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा प्लान माना जा रहा है.23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर
ये प्लान भी है कारगर
-19 रुपये से रिचार्ज कर दो दिन तक अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है साथ ही 200MB का डेटा भी फ्री दिया जा रहा है. -149 की तरह ही इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस और 2GB डेटा, Free Hellotunes 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दी जा रहे हैं. -219 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, Wynk Music और Airtel Xstream शामिल है. इसकी ख़ास बात ये है कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इसमें प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 SMS के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा है.Motorola One Fusion+ पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत और फीचर्स
-249 रुपये के इस शानदार प्लान में कंपनी Airtel Xstream Premium और Wynk Music दे रही है. अगर डेटा लिमिट की बात की जाए तो इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है, साथ 28 दिन की वैलिडिटी में Free Hellotunes अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की रोजाना सुविधा दी जा रही है. [signoff]
Aaryan Dwivedi
Next Story