टेक और गैजेट्स

23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर
x
23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल का आयोजन मंगलवार 23 जून

23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर

Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल का आयोजन मंगलवार 23 जून से किया जाएगा. ये सेल 27 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान Vivo Z1x, Apple iPhone 8, Google Pixel 3a और Xiaomi Mi Mix 2 जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी. साथ ही ग्राहक ऑफर्स का Vivo Nex, iPhone XS और Oppo A9 (2020) जैसे फोन्स पर भी ले पाएंगे.

Motorola One Fusion+ पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत और फीचर्स

इस चार दिवसीय सेल के दौरान HDFC बैंक ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा. साथ ही फ्लिपकार्ट द्वारा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और Motorola Razr (2019) समेत कई फोन्स पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल से पहले एक माइक्रोसाइट के जरिए खास डील्स का प्रीव्यू जारी किया गया है. लिस्टिंग से ये जानकारी मिली है कि सेल के दौरान Vivo Z1x 16,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. इसी तरह iPhone 7 Plus 32GB मॉडल 36,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा.

भारत में जल्द लांच होगा ये धांसू PHONE, पढ़िए पूरी डिटेल्स, ये कुछ है ख़ास…

Google Pixel 3a सीरीज की बिक्री 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत से की जाएगी. यानी यहां मौजूदा कीमत 30,999 रुपये के मुकाबले 1,000 रुपये का डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
इसी तरह फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक Oppo A9 (2020) के 4GB + 128GB वेरिएंट को ग्राहक 15,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं, Mi Mix 2 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह सेल में Vivo Nex को 29,990 रुपये की जगह 23,990 रुपये में बेचा जाएगा.
iPhone 8 64GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूदा 38,999 रुपये की जगह 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यहां नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा. iPhone 7 32GB ऑप्शन डिस्काउंट के बाद 29,499 रुपये की जगह 28,499 रुपये में मौजूद होगा. इसी तरह iPhone XS 64GB मॉडल की बिक्री 62,999 रुपये की जगह 58,999 रुपये में होगी. [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story