SBI-State Bank of India : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) इन दिनों ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम लांच कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है की SBI ने बच्चो के नाम से खाते खोलना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है की SBI ने बच्चो को बढ़ावा देने के लिए सेविंग अकाउंट खुलवा रहा है. आपको बता दे की इस अकाउंट में माता-पिता के साथ सहखाता के रूप में खोला जाता है.
इस खाते की यह खासियत है की ये 10 साल के नाबालिक बच्चो के नाम से भी खोला जा सकता है. इस खाते के लिए ये भी शर्त रखी गई है की केवाईसी होना बहुत जरूरी है. इस खाते का संचालन केवल खाता धारी ही कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक बैंक ने इस स्कीम का नाम पहला खाता पहला कदम (Pehla Kadam) खाता (Pehli Udaan) दिया है. बताया जाता है की इस खाते में दिनभर में 2 हजार रूपए तक का लेनदेन किया जा सकता है. इस स्कीम में आप बिल भुगतान, टॉपअप सहित कई कार्य कर सकते है.
बता दे की इस अकाउंट में बच्चो को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM Card, चेक बुक फैसिलिटी जैसी सुविधा दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी SBI BANK में जाकर संपर्क कर सकते है.