सीधी

सीधी: पुलिस अधीक्षक ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा, पड़ोसी निकला हमलावर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:31 AM GMT
सीधी: पुलिस अधीक्षक ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा, पड़ोसी निकला हमलावर
x
सीधी: पुलिस अधीक्षक ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा, पड़ोसी निकला हमलावर सीधी सीधी जिले के कुसमी तहसील

सीधी: पुलिस अधीक्षक ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा, पड़ोसी निकला हमलावर

सीधी (विपिन तिवारी ) । सीधी जिले के कुसमी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला के संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा घटना करने वाले हमलावर को पुलिस ने खोज निकाला है। कल रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर नें कुसमी पहुंचकर इस संबंध में पुलिस विवेचना की प्रगति की पूरी जानकारी ली थी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया गया कि घटना पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमले की घटना का किया खुलासा पड़ोसी ही निकला हमलावर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले जिले के मुख्य थाना प्रभारियो व पुलिस बल के साथ हमलावर आरोपी की खोज में लगी रही।

मध्यप्रदेश: ट्रैक पर बड़ा हादसा, फाटक तोड़ घुसा ट्रक, महिला आई चपेट पर…

पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 ग्रुप में 14 टीमें लगाई गई थी। इनमें 12 टीमें घटनास्थल कुसमी क्षेत्र में विवेचना में लगी थी जो बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली है। हमलावर टमसार निवासी है जिसका पिता तहसील के पास गोमती चलाता हैं हमलावर देवीदीन जायसवाल पुत्र प्रेमलाल जायसवाल है उम्र 21 वर्ष 1 नाबालिक सह अभियुक्त भी है जो साथ मे था तहसीलदार लवलेश मिश्रा का पड़ोसी है घटना दिनांक को आरोपी के पिता तहसील के पास गोमती चाय की चलाता है तहसील के बल्ब चोरी होने पर तहसीलदार ने प्रेमलाल को डाटा था कि रात में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है उसी रंजिस से प्रेमलाल का लड़का देवीदीन ने तहसीलदार से खफा होकर टागा से हमला किया है
हमलावर की खोज में पुलिस कप्तान पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले SDOP कुशमी अभिनव बारंगे उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय ,दीपक बघेल,पवन सिंह प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह सायबर एक्सपर्ट प्रदीप मिश्रा
आरक्षक आज़ाद खान बिबेक द्विवेदी-धीरेंद्र सिंह ,बालेन्द्र सिंह रामचरित्र सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियो के अथक प्रयासों से आखिर हमलावर को खोज निकाला गया। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सख्त निर्देशन पर मिली सफलता जो सराहनीय है.

रीवा: एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट के आते ही जुआ,सट्टा, अवैध कारोबार पर लगा अंकुश

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story