- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- विंध्य में दर्दनाक...
विंध्य में दर्दनाक घटना: माँ-बाप के सामने बेटी को घसीट ले गया बाघ...

विंध्य में दर्दनाक घटना: माँ-बाप के सामने बेटी को घसीट ले गया बाघ (TIGER)...
SIDHI : माता पिता के साथ महुआ बीनने गई मासूम को बाघ (TIGER) घसीट ले गया। जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना की जानकारी लगते ही संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन वस्तुओं वन परिक्षेत्र अंतर्गत चिन्नी पहाड़ की है। शव का पीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के ग्रामीण डरे और सहमे हैं।
रीवा: महिला कांग्रेस की टीम बना रही मास्क, अर्थ फाउंडेशन कर रहा मास्कों का वितरण
शुक्रवार सुबह 6 बजे वंदना (9) पिता इंद्रपाल सिंह निवासी धुप्पखड़ रोजाना की तरह अपने स्वजनों के साथ संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन वस्तुआ अंतर्गत चिन्नाी पहाड़ में महुआ बीनने गई थी। जिस समय बाघ (TIGER) ने मासूम वंदना पर हमला किया उस दौरान वह अपने माता-पिता से करीब 2 किलोमीटर दूर महुआ बीन रही थी।
CM SHIVRAJ ने बढ़ाया MP के जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल
बताया गया है कि बाघ (TIGER) महुआ बीनने के दौरान हमला करते हुए गले को दबाकर घसीटने लगा। जिसकी आवाज सुनकर मासूम के माता- पिता और ग्रामीण शोरगुल करने लगे जिसे सुनकर बाघ (TIGER) हो मासूम को छोड़ भाग गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जंगल में पेड़ के सूखे पत्ते जमीन पर गिरे होने के कारण हमलावर जानवर के पंजे ट्रेस नहीं किए जा सके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला करने वाला जानवर बाघ (TIGER) था। किन्तु संजय टाइगर रिजर्व की टीम घटनास्थल का मुआयना करने के बाद तेंदुए द्वारा हमला करने की बात कही जा रही है।