
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: मंदिर की दान...

x
जिले में चोरों का हाल यह हो गया कि अब वह मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोरों से भगवान और भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं।
सतना: मंदिर की दान पेटी ले गए चोर
सतना। जिले में चोरों का हाल यह हो गया कि अब वह मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोरों से भगवान और भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। धबारी स्थित रैन बसेरा के पास स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने दान पेटी ही उठा ले गये।
जो सुबह टूटी हुई दानपेटी सामुदायिक भवन के पीछे मिली है। जिससे रुपये गायब हैं। कोतवाली पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर जांच में लिया है।
सतना: यूपी से आई 14 लाख की धान पुलिस ने पकड़ी
एमपीः सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, इन कक्षाओं में शुरू होगी पढ़ाई
Next Story




