सतना: यूपी से आई 14 लाख की धान पुलिस ने पकड़ी
सतना। जिले की सिंहपुर थाना पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीएन 8719 ट्रक चालक राजकिशोर पाण्डेय पिता जागेश्वर पाण्डेय 36 वर्ष निवासी निवासी अतर्रा थाना अतर्रा जिला बांदा उत्तरप्रदेश को अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया है। जहां ट्रक में 606 बोरियों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

पकड़े गये ट्रक से 606 बोरियों में भरी धान की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आकी गई है। बताया गया है कि उत्तरप्रदेश में सरकारी धान की खरीदी केंद्रों में मूल्य कम है इसलिए धान व्यापारियों कालाबाजारी कर मध्यप्रदेश में बिक्री कराने का गोरखधंधा चल रहा है।
यही कारण है कि आये दिन अवैध धान लोड ट्रक पकड़े जा रहे हैं। इससे पूर्व मैहर में पुलिस ने अवैध धान पकड़ी है।