मध्यप्रदेश

एमपीः सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, इन कक्षाओं में शुरू होगी पढ़ाई

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:40 AM GMT
एमपीः सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, इन कक्षाओं में शुरू होगी पढ़ाई
x
प्रदेश की स्कूलों में सोमवार यानि 14 दिसम्बर से रौनक लौटेगी। इसकों लेकर स्कूलों में तैयारी की जा रही है। जिससे बोर्ड की परीक्षाओं के लिये छात्रों को

एमपीः सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, इन कक्षाओं में शुरू होगी पढ़ाई

रीवा। पिछले 9 माह से बद पढ़ी प्रदेश की स्कूलों में सोमवार यानि 14 दिसम्बर से रौनक लौटेगी। इसकों लेकर स्कूलों में तैयारी की जा रही है। जिससे बोर्ड की परीक्षाओं के लिये छात्रों को तैयार किया जा सकें। ज्ञात हो कि मार्च माह में बोर्ड की परीक्षाये तय समय पर होगी। जिससे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों का संचालन कर रहा है।

एमपीः सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, इन कक्षाओं में शुरू होगी पढ़ाई

इन कक्षाओं का होगा संचालन

जारी आदेश के तहत स्कूलों में कक्षा 09,10,11 और 12 वी कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। जानकारी के तहत छात्रों की सख्या ज्यादा होने के चलते अलग-अलग दिनों में छात्रों को स्कूल बुलाया जायेगा। इस दौरान छात्रों के द्वारा ऑन लाइन पढ़ाई के माध्यम से की गई तैयारी और नोटस की जांच भी की जायेगी।

छात्रों को दी जा रही सूचना

सोमवार से चालू होने वाले कक्षाओं को लेकर स्कूल के टीर्चर छात्रों और उनके अभिभावकों को सूचना मोबाई्रल के माध्यम से दे रहे है। जिससे छात्र स्कूलों में पहुच कर पढ़ाई शुरू कर सके।

पैरेटेंस की ली जाएगी सहमति

जानकारी के तहत स्कूलों में पढ़ाई के लिए पैरेटेंस की सहमति भी स्कूल प्रबंधन लेगा। यानि की कोरोना सक्रमण से बच्चो को सुरक्षित रखने के लिये मास्क पहनाने सहित अन्य गाइड लाइन का पालन करने होगें।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story