रीवा

रीवा के बदमाश सतना, कटनी, सीधी, प्रयागराज में करते थें लूट, पर्दाफ़ाश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
रीवा के बदमाश सतना, कटनी, सीधी, प्रयागराज में करते थें लूट, पर्दाफ़ाश
x
रीवा के बदमाश सतना, कटनी, सीधी, प्रयागराज में करते थें लूट, पर्दाफ़ाशकटनी, सतना, रीवा, सीधी, प्रयागराज उप्र. सहित कई जिलों में लाकडाउन

रीवा के बदमाश सतना, कटनी, सीधी, प्रयागराज में करते थें लूट, पर्दाफ़ाश

  • कटनी, सतना, रीवा, सीधी, प्रयागराज उप्र. सहित कई जिलों में लाकडाउन के दौरान ट्रक ड्राईवरों के साथ लूट करने वाला अन्तरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

  • इलाहाबाद से लेकर कटनी तक लगभग 18 लूट कारित करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह सतना पुलिस की गिरफ्त में

सतना। सतना पुलिस द्वारा आज ट्रक ड्राइवरों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी रीवा के बताए जा रहें हैं। लुटेरों से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18t 2574 एक 12 बोर का देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, दो लोहे का बना बका जैसा धारदार चाकू एक सैमसंग कंपनी का काले रंग का मोबाइल एवं एक डंडा बरामद किया गया है।

रीवा: मजदूरों को घर लाने सरकार ने उपलब्ध कराई थी ‘मुफ्त बस सेवा’, वसूल रहें किराए के हज़ारों रूपए

घटना विवरण

गिरोह मुख्यतः नशे का आदी था, गिरोह में कुल 06 सदस्य सक्रिय होकर लॉक डाउन के दौरान बोलेरो, टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा वाहन की सहायता से लूट कारित करता था। गिरोह के द्वारा लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट व मारपीट जैसी घटनाओं का पूर्व में रीवा व कटनी में बहुत सारे आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।

लॉक डाउन के दौरान क्योंकि टोल प्लाजा बंद थे, यह गिरोह टोल नाके का भी फायदा उठाते हुए रीवा से सतना जिला में प्रवेश करते थे। एक लूट की वारदात करने के बाद यह गिरोह जब वापस रीवा जा रहा था, तब सतना पुलिस द्वारा इस गिरोह का पीछा किया गया था तब इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की संकीर्ण सड़कों का प्रयोग कर बच निकले थे।

इस घटना क्रम को पुलिस अधीक्षक सतना ने गंभीरता से लेते हुये साइबर टीम व क्राइम टीम को निर्देशित किया, सतना क्राइम टीम ने इस संबंध में रीवा क्राइम टीम से संपर्क कर इस तरह की घटना कारित करने वाले गिरोहों की जानकारी साझा की। जिस पर से दोनो जिलों की टीमों ने लगातार इस गिरोह की जानकारी एकत्रित करना शुरु किया एवं रीवा व सतना में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी यह गिरोह धारकुंडी की तरफ डकैती की घटना करने की संभावना है।

ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया सीबीएसई बोर्ड ने, शिक्षक सीखेंगे नई स्किल्स

प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी धारकुण्डी व स्टाफ के साथ मय,अधिग्रहित वाहन मय, आर्म्स एम्युनेशन एवं थाना प्रभारी सभापुर मय टीम के साथ एवं थाना प्रभारी मझगवां मय टीम के साथ रवाना होकर विजयपुर सिरवारी मोड पहुंचे, तब समस्त पुलिस वालों को एकत्रित कर मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया तथा समझाईश देकर तीन पार्टीयों में विभाजित किया गया।

घटना स्थल की ओर आगे बढकर घेराबंदी करेगें मुताबिक योजना के तीनों पार्टियां कार्यवाही हेतु आगे बढकर नियत स्थानों पर घेराबंदी किए, टीमें आगे बढ़ी तो 50 मीटर दूरी से देखने पर हरदी मोड पुलिया के पास एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी खडी थी, 02 लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे, 04 लोग गाड़ी के बाहर पुलिया की तरफ गाडी के पीछे छुपाव हासिल कर खड़े थे, तब समय ना गंवातें हुये पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबंदी कर ललकारा तो यह बदमाश छ: की संख्या में दिखे और अपने असलहा, डण्डा उठाकर जंगल तरफ भागने लगे जिनको दौड़ाकर घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ा गया,

ATM, Bank, LPG, Pension, SBI से जुड़े काम पर हुआ बदलाव, तुरंत पढ़िए

पकड़े गए बदमाश राणा ऊर्फ सलमान को हाथ एवं पैर में गिरने पडने से चोट आयी तथा अन्य दो बदमाश मौका जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये जिनकी तलाश हेतु पार्टी नंबर तीन जंगल तरफ रवाना हुई । पकडें गये चारों बदमाशों की तलाशी ली गई तो एक 12 बोर का लोडेड देशी कट्टा तथा एक कारतूस पैंट की बांयी जेब में मिला,एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी18 टी 2574 एवं 02 नग लोहे का धारदार बका जैसा चाकू, एक सैमसंग कंपनी का काले रंग का मोबाईल, एक डण्डा एवं नगदी 50 हजार मिलने पर पुलिस ने कब्जे लिया।

आरोपीयों द्वारा दस्यु एवं अपहरण व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र में इस प्रकार से अवैध हथियार कट्टा ,कारतूस ,बका,डण्डा लेकर लूटपाट एवं डकैती करने की नीयत से योजना बनाना अपराध धारा 399,402 भादवि ,25/27 आर्म्स एक्ट एवं 11/13 एडी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उक्त चारों आरोपीयों को गिरफतार किया गया।

CORONAVIRUS से लड़ने में मददगार है, ये 8 चीज़े डाइट में जरूर शामिल करें

बदमाशों से पूंछतांछ एक समान बताया कि हम सभी छः लोग इस्तीयाक खान की सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी18 टी 2574 से सून सान जगहों पर एवं रीवा, सतना, कटनी हाइवे रोड पर आने—जाने वाले ट्रको से लाठी, डण्डे एवं चाकू की नोक पर मारपीट कर लूटपाट करते थे ।

जिसमें दिनांक 14—15 अप्रैल की दरमियानी रात अमदरा बाईपास में ट्रक ड्राइवर से करीबन 12-01 बजे लूटपाट किए थे। जिसमें हम लोगों को 25,000 रूपये एवं आधारकार्ड व वोटर आईडी लूटपाट से मिले थे।

इसी प्रकार 18-19 दिन पहले रीवा बाईपास के आगे कटवरिया बाईपास पर एक ट्रक वाले को रात करीबन 12 बजे लूटा था जिसमें हम लोगों को 99,800 रूपये मिले थे, इसी ट्रक के पीछे लगे ट्रक वाले से 15,000 रूपये लूटे थे।

मध्यप्रदेश से बाहर जाने के लिए अब यहाँ से मिलेगा E-PASS, पढ़िए

दिनांक 24—25 अप्रैल की दरमियानी रात तकरीबन 10 से 11 बजे मैहर के आगे कटनी तरफ हाईवें पर नदी के पास एक ट्रक वाले से लूटपाट किए थे, जिसमें हम लोगों को 10,500 रूपये मिले थे।

बदमाशों ने तकरीबन 18 लूट कारित करना कबूला है, जिसकी जानकारी नजदीकी जिलों व थानो से एकत्रित की जा रही है, व फरियादियों का पता लगाया जा रहा है। हम 06 लोग प्रत्येक लूट का पैसा अलग अलग के पास रखते थे, तथा एक डेढ़ महीने बाद पैसा इकट्ठा होने पर बंटवारा करते थे। अभी हम लोगों ने पैसे का बटवारा नही किया है। सभी लूटो का पैसा हम छः लोगों के पास अलग अलग रखते है ।

वारदात तरीका

गिरोह मुख्यतः नशे का आदी था, गिरोह में कुल 06 सदस्य सक्रिय होकर लॉक डाउन के दौरान बोलेरो, टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा वाहन की सहायता से लूट कारित करता था। गिरोह के द्वारा लूट,चोरी,आम्रर्स एक्ट व मारपीट जैसी घटनाओं का पूर्व में रीवा व कटनी में बहुत सारे आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।

विंध्य में मंत्री बनने के लिए एक-दूसरे का पत्ता काटना शुरू, एक सांसद के इशारे में हो रही साजिश

आरोपी रीवा जिले के एक जगह एकत्रित हो कर इस्तियाक खान की सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी18 टी 2574 से रवाना होकर राष्ट्रीय मार्ग व राजमार्ग में अंधेरे व सूनसान जगहों पर अपनी बोलेरो वाहन को ट्रको के सामने लगा कर उनके ड्राईवरों व खलासी के साथ मारपीट करके उनके पास जितने भी रुपये रहते थे वे लूट लेते थे, मुख्यत: आरोपियों ने चाकघाट से लेकर कटनी के बीच हाइवे पर आने—जाने वाले कई ट्रको से लाठी,डण्डे एवं चाकू की नोक पर मारपीट कर लूट पाट करना कबूला गया है।

वारदात के बाद आरोपीगण हाईवे न जा कर ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रीण रास्तों का प्रयोग करते थे जिससे उनको आसानी से न पकड़ा जा सके। लाकडाउन के दौरान टोल नाको पर कोई भी टोल टैक्स व टोल न लगने के कारण उनके वाहन के संबंध में कोई जानकारी भी नही मिल सकती थी, बहुत की शातिराना तरीके से अपराध कारित कर के घटना स्थल से फरार हो जाते थे। सभी लूटो का पैसा हम छः लोगों के पास अलग अलग रखते है ।

गिरफ्तार आरोपीगण

  • राणा ऊर्फ मोहम्मद सलमान ऊर्फ इस्तियाख पिता शमसुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी सूरा थाना मनगवां हाल पता निपनिया रीवा म0प्र0
  • इस्तीयाक खान ऊर्फ सोनू पिता मोहम्मद करीम उल्ला उम्र 26 वर्ष निवासी अमहिया बडी दरगाह के पास थाना अमहिया जिला रीवा
  • अली असगर मंसूरी ऊर्फ सोनू पिता गुलाम सरवर खान उम्र 24 वर्ष निवासी अमहिया बडी दरगाह के पास थाना अमहिया जिला रीवा
  • अजरूद्दीन ऊर्फ मोनू पिता मोहम्मद इदरीश उम्र 25 वर्ष निवासी अमहिया बडी दरगाह के पास थाना अमहिया जिला रीवा म0प्र0
आपराधिक रिकार्ड

उपरोक्त 04 आरोपियों के उपर पूर्व में रीवा, कटनी में इस गिरोह के लूट व चोरी के कई अपराधिक रिकार्ड है।

  • सलमान उर्फ राणा उर्फ इस्तयाक थाना सिविल लाईन रीवा के अपराध क्रमाकं 548/11 धारा 392 भादवि. एवं 682/18 धारा 294,323,506,34 भादवि.
  • इस्तीयाक खान ऊर्फ सोनू थाना सिविल लाईन रीवा के अपराध क्रमांक 298/14 धारा 394 भादवि.
  • अली असगर मंसूरी ऊर्फ सोनू थाना सिविल लाईन रीवा के अपराध क्रमांक 549/13 धारा 379 भादवि.,222/15 धारा 379 भादवि. एवं 182/19 धारा 323,294,506,324 भादवि.
  • अजरूद्दीन ऊर्फ मोनू थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 91/15 धारा 392 भादवि. एवं 533/15 धारा 379 भादवि.

जप्त मसरुका

12 बोर का लोडेड कारतूस देशी कट्टा, 01 नग कारतूस, 02 नग लोहे का धारदार बका जैसा चाकू, 01 सैमसग कंपनी का मोबाईल, 01 सफेद रंग की बोलेरो एमपी 18 टी 2574, 01 नग डण्डा व नगद 50 हजार रुपये जप्त किया गया।

इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी अमरपाटन राजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी मैहर देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी थाना कोटर गोपाल चौबे, थाना प्रभारी सिंहपुर सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी धारकुंडी विक्रम पाठक, थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह, क्राइम दस्ता से आरक्षक रमाकांत तिवारी, अरविंद पटेल, राहुल, अभिषेक, जगदीश मीणा, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, आरक्षक वीपेंद्र मिश्रा, सीसीटीवी सतना से आरक्षक संदीप सिंह एवं मैहर से आरक्षक सुशील द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही।

रीवा क्राईम टीम से उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक आर.डी. पटेल, द्वारिका पटेल, शरद सिंह, हाफिजू रहमान, पवन पाठक, अभिषेक पाण्डेय व पुमनि कार्यालय सायबर सेल से आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा का भी योगदान रहा।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story