राष्ट्रीय

LOCKDOWN 4.0 में मिली थी राज्यों को छूट, लेकिन की गई लापरवाही, अब सख्त एक्शन लेगा केंद्र

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT
LOCKDOWN 4.0 में मिली थी राज्यों को छूट, लेकिन की गई लापरवाही, अब सख्त एक्शन लेगा केंद्र
x
LOCKDOWN 4.0 में मिली थी राज्यों को छूट, लेकिन की गई लापरवाही, अब सख्त एक्शन लेगा केंद्र LOCKDOWN 4.0 : केंद्र सरकार की गाइडलाइन
LOCKDOWN 4.0 में मिली थी राज्यों को छूट, लेकिन की गई लापरवाही, अब सख्त एक्शन लेगा केंद्र LOCKDOWN 4.0 : केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी राज्यों को उसने अपने तरीको से कोरोना से निपटने की छूट दे रखी थी साथ ही जोन तय करने का अधिकार भी राज्य के पास था लेकिन केंद्र की तरफ से मिली छूट को कई राज्यों ने लापरवाही करके निपटा दिया और कोरोना का कहर तेजी से पूरे भारत में फ़ैल रहा है अब मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय दो दिन पहले ही एडवायजरी जारी कर चुका है.

भारत के लोग पढ़ ले ये खबर, अब आसानी से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नहीं पढ़ा तो पछतायेंगे

केंद्र को मिली शिकायतों में ये पता चला है की कई राज्य सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल, विभिन्न जोन के लिए निर्धारित मापदंड, रात्रि कर्फ़्यू और आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करवाने में असफल रहे साथ ही केंद्र सख्ती से इन राज्यों को चेतावनी देने वाली है

BIG NEWS: अगले 10 दिन चलेगी ढाई हजार से अधिक ट्रेनें, पढ़िए पूरी खबर

कई राज्यों में फैला कोरोना मिली जानकारी के अनुसार केंद्र ने कई राज्यों की जानकारी जुटाई जिनमे मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 50 में कोरोना ने पकड़ बना ली है इसी तरह राजस्थान में कोरोना के केस 6,657 हैं। बिहार में शनिवार सुबह तक 2345 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली सरकार के विज्ञापन में ‘सिक्किम’ पड़ोसी देश है, विश्वास और BJP ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खोटी

केंद्र सरकार की इस योजना से आपको हर माह मिलेंगे 10 हजार रूपए, जानिये नियम-शर्तें और जल्‍द लें लाभ

31 मई तक बैंक अकाउंट में रखें 342 रुपये, 4 लाख की मिलेगी सुरक्षा

मुंबई से हजारों श्रमिकों को लेकर उत्तरप्रदेश के लिए निकली ट्रेन, 8 राज्यों को पार कर इस जगह पहुँच गई

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story