मध्यप्रदेश

इटारसी और नागपुर से आई JABALPUR के लिए स्पेशल TRAIN, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
इटारसी और नागपुर से आई JABALPUR के लिए स्पेशल TRAIN, पढ़िए
x
इटारसी और नागपुर से आई JABALPUR के लिए स्पेशल TRAIN, पढ़िएजबलपुर ( JABALPUR)। लॉक डाउन के दौरान चलाई जा रही पार्सल

इटारसी और नागपुर से आई JABALPUR के लिए स्पेशल TRAIN, पढ़िए

जबलपुर ( JABALPUR)। लॉक डाउन के दौरान चलाई जा रही पार्सल स्पेशल ट्रेन (TRAIN) में कार्य कुछ दिनों से जोर पकडऩे लगा है। बुधवार को शहर में नागपुर से दवाओं के कार्टून आए। पटना के लिए शहर से अंडे भेजे गए। इस अवधि में पहली बार इटारसी की ओर से कोई पार्सल जबलपुर ( JABALPUR) के लिए आया है। इटारसी से बीना की ओर जाने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन में दवाओं के सात कार्टून जबलपुर ( JABALPUR) भेजे गए। ये कार्टून पहले नागपुर से इटारसी तक आए थे। वहीं एक कार्टून दवाएं गाडऱवारा के लिए भी आई थीं। सूरत से भागलपुर की ओर जाने वाली पार्सल ट्रेन में जबलपुर ( JABALPUR) से अंडों की बड़ी खेप पटना भेजी गई। पार्सल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंडे के कुल 192 कार्टून थे। जिनसे 65 हजार रुपए किराया रेलवे को मिला।

21 दिनों तक गायब रहें, अचानक पहुंचे तो Quarantine किए गए SSMC REWA के प्रोफेसर असरफ

पश्चिम मध्य रेलवे- पार्सल स्पेशल ट्रेन से नागपुर से आई दवाएं, अंडे भेजे गए पटना

गति पकड़ रहा पार्सल का कार्य

जबलपुर ( JABALPUR) से गुजरेगी पार्सल स्पेशल ट्रेनबैंगलुरु, पटना और गोरखपुर के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन बैंगलुरू से 19 अप्रेल को रवाना होगी, जो 21 अप्रैल को जबलपुर ( JABALPUR) होते हुए 22 अप्रेल को गोरखपुर पहुंचेगी। यह टे्रन जबलपुर ( JABALPUR) के अलावा इटारसी, पिपरिया, गाडऱवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर और सतना में भी रुकेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के इस दौर में लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

अब 25 तक रीवा से चलेगी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने बढ़ाई संचालन की अवधि

Next Story