रीवा

CORONA पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क पर आने पर REWA के 8 विधायक हुए आइसोलेट, गिरीश गौतम का लिया गया...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
CORONA पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क पर आने पर REWA के 8 विधायक हुए आइसोलेट, गिरीश गौतम का लिया गया...
x
CORONA पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क पर आने पर REWA के 8 विधायक हुए आइसोलेट, गिरीश गौतम का लिया गया...REWA: भोपाल

CORONA पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क पर आने पर REWA के 8 विधायक हुए आइसोलेट, गिरीश गौतम का लिया गया...

REWA: भोपाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक ओम प्रकाश सकलेचा की CORONA रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद जैसे भाजपा में हड़कंप सा मच गया हो. मिली जानकारी के अनुसार रीवा के 8 विधायक भी संपर्क में आ गए थे जिसके बाद से खुद को उन्होंने आइसोलेट कर लिया। आपको बता दे की अभी तक रीवा, सेमरिया और मऊगंज के विधायक भोपाल से नहीं लौटे है और अपने आपको भोपाल में ही होम आइसोलेट कर लिया है.

आते ही एक्शन में नवागत रीवा निगमायुक्त मृणाल मीना! सीवरेज कंपनियों को दिया 10 दिन के अंदर सड़कें दुरुस्त करने का अल्टीमेटम

विधायकों ने कहा ये

विधायक ने कहा जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा शहर सुरक्षित रहेगा। हालांकि मीडिया से बातचीत में विधायकों ने कहा की हम उनके संपर्क में नहीं आये थे लेकिन दूर से ही हाल चाल हुआ था. तथा हमने निष्कर्ष निकाला की हमें खुद आइसोलेट होना चाहिए।

औचक निरीक्षण के लिए अचानक SGMH पहुंचे रीवा कलेक्टर, अब इन्हे लगाई फटकार

ये विधायक नहीं लौटे, दिव्यराज ने किया खुद को सबसे पहले आइसोलेट

मिली जानकारी के अनुसार जब चुनाव ख़त्म हुआ तो उसके बाद रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने खुद को आइसोलेट कर लिया और साथ में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने भी खुद को भोपाल में आइसोलेट किया। 8 विधायकों में अगर बात करे तो सबसे पहले आपने आपको सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने आइसोलेट किया था. सूत्रों के माने तो दिव्यराज कोरोना पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के बगल में बैठे थे. वही दूसरी तरफ देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने तो जांच सेम्पल तक दे दिया अब बस रिपोर्ट आना बाकि है. [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story