एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी IPS Simala Prasad बनीं बैतूल जिले की एसपी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी IPS Simala Prasad बनीं बैतूल जिले की एसपी
x
आईपीएस सिमाला प्रसाद (Simala Prasad, IPS) का. उनकी चर्चा पुलिस महकमे में अलग हटकर काम करने से तो है ही, इसके अलावा उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी

मध्यप्रदेश में सोमवार को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए, तो उनमें एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया. वह नाम है आईपीएस सिमाला प्रसाद (Simala Prasad, IPS) का. उनकी चर्चा पुलिस महकमे में अलग हटकर काम करने से तो है ही, इसके अलावा उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी उनकी अलग शख्सियत बयां करता है. उन्हें बैतूल जिले का एसपी (Superintendent Of Police, Betul) बनाया गया है.

आते ही एक्शन में नवागत रीवा निगमायुक्त मृणाल मीना! सीवरेज कंपनियों को दिया 10 दिन के अंदर सड़कें दुरुस्त करने का अल्टीमेटम

हालांकि, फिल्मों में काम करने की बात पर वे ज्यादा नहीं बोलीं और कहने लगीं कि अब यह पुरानी बात हो गई है. अभी तो फिलहाल ड्यूटी ज्वॉइन करनी है. सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) 2011 Batch की IPS Officer हैं. इससे पहले वे MP PSC में चयनित होकर DSP भी बनीं, लेकिन उन्हें कुछ अलग हटकर करना पसंद था, इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और 2011 बैच की IPS अफसर बनीं.

विरासत में मिली है प्रशासनिक अनुभव एवं अभिनय कला

IAS Officer और पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी सिमाला को प्रशासनिक अनुभव और अभिनय कला विरासत में मिली है, जिसकी छाप उनके जीवन पर रही. स्कूल में डांस और एटिंग में भाग लेते-लेते कब वह सिविल सर्विस में चली गईं, इसका पता ही नहीं चला. पहली परीक्षा में ही पीएससी में वे सिलेट हो गईं और उनकी पहली नियुति डीएसपी के रूप में हुई.

अमित सांघी का तबादला निरस्त, अब राकेश कुमार सिंह होंगे रीवा के नए एसपी

सिमाला को सबसे पहले रतलाम (Ratlam) में CSP बनाया गया, लेकिन उसके बाद भी वे अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटी रहीं और साल 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया. आईपीएस बनने के बाद भी उनके अंदर एक कलाकार जिंदा था, इसलिए उन्होंने डायरेटर जैगम इमाम की फिल्म अलिफ में एक रोल किया. यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ (IIFA) वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story