एंटरटेनमेंट

महज 15 साल की उम्र में श्रद्धा कपूर इस एक्ट्रेस को कर चुकी है प्रपोज, तो एक्टर ने ऐसे दिया था रिएक्शन

Aaryan Dwivedi
20 Feb 2021 7:12 PM IST
महज 15 साल की उम्र में श्रद्धा कपूर इस एक्ट्रेस को कर चुकी है प्रपोज, तो एक्टर ने ऐसे दिया था रिएक्शन
x
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह अब तक कई स्टारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं। बीते साल वह वरूण धवन के साथ फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में नजर आई थी। फिल्म रिलीज हुई तो दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया।

महज 15 साल की उम्र में श्रद्धा कपूर इस एक्ट्रेस को कर चुकी है प्रपोज, तो एक्टर ने ऐसे दिया था रिएक्शन

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह अब तक कई स्टारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं। बीते साल वह वरूण धवन के साथ फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में नजर आई थी। फिल्म रिलीज हुई तो दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया।

जब घर में अकेली करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस आया शख्स, कर डाली थी ऐसी हरकत कि...

श्रद्धा कपूर ने साल 2015 में फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया कि जब मैं 8 साल की थी तब मुझे वरूण पर क्रश था। एक दिन मैंने सोचा कि उन्हें यह बात बता देनी चाहिए। मैंने आई लव यू को उल्टा बोला। इस दौरान मैंने वरूण को कहा कि मैं एक वाक्य बोल रही हूं। जो कि उल्टा है उस पर ध्यान देना। श्रद्धा आगे बताती हैं कि मैं वरूण के सामने यू लव आई बोला। वरूण मेरी बात को सुना और न कहते हुए वहां से भाग गए। एक्ट्रेस कहती है कि इतनी कम उम्र में यह सब समझना जरा मुश्किल था।

जब श्रद्धा ने यह किस्सा शेयर किया तब उनके साथ वरूण भी वहां मौजूद थे। श्रद्धा की जुबान से बचपन का किस्सा सुनकर दोनों सितारे जमकर मजे लेते हुए नजर आए। श्रद्धा आगे बताती है कि इसी बात याद एक मुझे वरूण धवन के साथ सांग को शूट करते हुए आ गई।

वह बताती है कि यह गाना मैं यूएस में शूट कर रही थीं। तभी मुझे यह बात याद आई और फिर मैंने यह बात वरूण शेयर की और इस दौरान लोगों ने जमकर मजे लिए।

दीया मिर्जा ने कर ली वैभव रेखी से दूसरी शादी, तो वैभव की पहली पत्नी ने दिया चौका देने वाला बयान कहा-वो शादी को लेकर...

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज से डिजिटल डब्ल्यू करेंगे शाहिद कपूर, इस बार यह होगा खास..

एक्टर बेटे संदीप नाहर की लाश देख बेकाबू हुई मां, बोली मेरा बेटा चला गया अब मुझे कौन संभालेगा, कौन मुझे…

Next Story