
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- माधुरी दीक्षित के...
एंटरटेनमेंट
माधुरी दीक्षित के साथ बलात्कार सीन में सच में बहक गया ये एक्टर, करने लगा अजीब हरकते, माधुरी ने मारा एक चाटा फिर कहा अब कभी हाथ मत लगाना
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST

x
माधुरी दीक्षित के साथ बलात्कार सीन में सच में बहक गया ये एक्टर, करने लगा अजीब हरकते, माधुरी ने मारा एक चाटा फिर कहा अब कभी हाथ मत लगाना
माधुरी दीक्षित के साथ बलात्कार सीन में सच में बहक गया ये एक्टर, करने लगा अजीब हरकते, माधुरी ने मारा एक चाटा फिर कहा अब कभी हाथ मत लगाना
बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में कई सुपर हिट फिल्मे दी. लेकिन उनकी कई फिल्मे ऐसी भी थी जिसमे काफी विवाद भी हुआ था.दीपिका कि बढ़ेंगी मुश्किलें? ‘माल है क्या’ वाली चैट पर दीपिका का चौकाने वाला खुलाशा….
फिर इसके बाद एक किस्सा आता है रंजीत का जिनकी बॉलीवुड में छवि खूंखार विलेन की थी उस समय माधुरी उनसे बहुत डरती थी ऐसे में जब सीन शूट हुआ था माधुरी दीक्षित काफी डर गईं और उन्होंने विलेन रंजीत को यह कहकर अलग कर दिया कि मुझे हाथ मत लगाना.
रंजीत के साथ प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ एक रेप सीन फिल्माया गया था जो सच में हो गया था. ऐसा कहा जाता है माधुरी दीक्षित को जब डायरेक्टर ने इसके बारे में बताया था तो वह डर के मारे सहम गई थीं और इसे करने से इंकार कर रहीं थीं लेकिन कहानी के मुताबिक रेप सीन की जरूरत थी और माधुरी इसके लिए तैयार भी थीं. लेकिन रंजीत की हरकतों से तंग माधुरी ने उन्हें चांटा मार दिया और कभी फिल्म न करने की कसम खाई थी. सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान को ‘मौत से पहले बेडरूम में किया गया था टॉर्चर’
[signoff]Next Story




