छत्तीसगढ़
Chhattisgarh के CM BHUPESH ने PM MODI से जिम खोलने की अनुमति मांगी, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
Chhattisgarh के CM BHUPESH ने PM MODI से जिम खोलने की अनुमति मांगी, पढ़िए Chhattisgarh : CM BHUPESH ने प्र PM NAREDRA MODI को जिम
Chhattisgarh के CM BHUPESH ने PM MODI से जिम खोलने की अनुमति मांगी, पढ़िए
Chhattisgarh : CM BHUPESH ने प्र PM NAREDRA MODI को जिम संचालन के लिए एसओपी के पालन की शर्त के साथ अनुमति प्रदान करने के संबंध में पत्र लिखा है।खुशखबरी: Chhattisgarh की जनता को डेढ़ रुपए प्रति किलो मिलेगा ये..
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में चरणबद्ध रूप से छूट देते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं। रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों हेतु अनुमति एसओपी के पालन की शर्त पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है, किन्तु अभी भी जिम संचालन हेतु अनुमति प्राप्त नहीं है, जिसके कारण जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रायपुर / सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति को AIG और पत्रकार के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार रेस्टोरेंट एवं होटल व्यवसाय को संचालन हेतु एसओपी के पालन की शर्त पर अनुमति दी गई है, उसी प्रकार जिम संचालन हेतु भी सशर्त अनुमति भारत सरकार द्वारा दी जाए।CG: अनलॉक होते ही प्रदेश में रजिस्ट्रियों में आयी तेजी : पिछले वर्ष के जून से इस साल 19 प्रतिशत ज्यादा रजिस्ट्रियां
रविशंकर सागर परियोजना के कार्यों के लिए 15 करोड़ 58 लाख रूपए स्वीकृत
CM BHUPESH BAGHEL ने अधिकारी-कर्मचारियों को दे दी बड़ी राहत, ख़ुशी की लहर
मुख्यमंत्री बघेल ऑक्सीजोन रायपुर का 2 जुलाई को करेंगे शुभारंभ
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story