बिज़नेस

ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग
x
ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग कोरोना काल में भी बैंक

ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग

कोरोना काल में भी बैंक ग्राहकों से पैसे वसूलने में पीछे नहीं हटते नज़र आ रहे है. आपको बता दे की बैंक किस चालाकी से आपके पैसे को वसूल करता है खुद आपको भी खबर नहीं लग पाती है. ATM, DEBIT CARD या चेक हर जगह से बैंक पैसो की वसूली करता है.
आपको बता दे की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजना का पैसा अकाउंट में ही आता है. बैंक आपकी हर सेवा का पैसा वसूल करते है. अकाउंट को बंद कराने तक के लिए बैंक आपके खाते से चार्ज काट लेते हैं.

ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी सुविधा, अब ATM से निपटा सकते है बैंक के ये बड़े काम, पढ़िए नहीं तो होगी देर

बैंक के लिमिट से ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक पैसे काट लेता है. कुछ ट्रांजेक्शन फ्री होता है लेकिन उसके बाद बैंक वसूली चालू कर देते है. आपको बता दे मिनिमम बैंक 50 से 100 रूपए काट लेता है.
ATM, DEBIT CARD और चेक चार्ज पर बैंक पहले 5 ट्रांजेक्शन फ्री में करता है फिर उसके बाद पैसे वसूल करने लगता है. आपको पता भी नहीं चलता की आपका पैसा कब बैंक ने काट लिया।

अमीरो के लिए बना है रिलायंस JIO, गरीबो के ये 2 खास पैक बंद किये…

साथ ही ATM भूलने पर नया ATM पिन लेने पर भी चार्ज वसूलते हैं. चेक क्लीयरिंग पर भी बैंक 150 रुपये प्रति चेक चार्ज लेते हैं. साथ ही चेक का स्टेट्स जानने के लिए बैंक लगभग 25 रूपए वसूल लेते है.
हम आपको बताना चाहते है की बैंक की कोई सर्विस फ्री नहीं होती वो हर तरफ से आपके पैसे काट लेते है.

इन बैंको ने दी ग्राहकों को बड़ी सुविधा, अब Debit Card न होने पर भी निकाल सकते हैं….

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story