ऑटो

Upcoming Cars In August 2022: अगस्त में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट देख लीजिये

Upcoming Cars In August 2022: अगस्त में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट देख लीजिये
x
Cars To Be Launched In August 2022: अगस्त के महीने में महिंद्रा, मारुती जैसी कंपनियां नई कार्स लॉन्च कर रही हैं

Upcoming Cars In August 2022: ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त 2022 का महीना ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बड़ा खास होने वाला है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी इसी महीने से होती है जिसमे लोग जीभर के शॉपिंग करते हैं. वैसे अगस्त के महीने में कई कंपनियों नई कार्स और अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. अगर आपको किसी नई कार को खरीदने का मन है तो यहां आपके लिए हम Upcoming Cars In August 2022 List लेकर आए हैं.

अगस्त में लॉन्च होने वाली कार

Cars Launch In August 2022: अगस्त के महीने में हुंडई, टोयोटा, मारुती से लेकर मर्सडीज की नई नेवली गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. हम आपको अगस्त में लॉन्च वाली सभी कारों के बारे में एक-एक करके बता देते हैं.

Hyundai Tucson Launch Date:


4 अगस्त के दिन हुंडई की नई टक्सन लॉन्च हो जाएगी, 13 जुलाई को New Tucson से पर्दा उठा था, जिसके बाद इस कार को खरीदने के लिए हुजूम इकठ्ठा हो गया है. कार लवर्स इस SUV के लिए काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. Hyundai Tucson Specifications, Features और Price जानने के लिए यहां क्लिक करें

Mahindra Electric Cars


15 अगस्त के दिन महिंद्रा कंपनी अपनी 5 इलेक्ट्रिक कार और SUV को पेश करने वाला है. कम्पनी ने जो टीजर लॉन्च किया है उसमे महिंद्रा की 4 इलेक्ट्रिक कार कूपे SUV जैसी दिखाई दे रही हैं. 15 अगस्त के दिन Mahindra XUV 400 Electric लॉन्च हो सकती है. XUV 400 EV के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें

Toyota Cruiser High Ride Launch Date


16 अगस्त के दिन टोयोटा की नई SUV 'Toyota Cruiser High Ride' लॉन्च होगी। जो की एक Hybrid Engine SUV है. Hybrid Engine क्या होता है जानने के लिए यहां क्लिक करें

New Maruti Alto 800


18 अगस्त के दिन मारुती अपनी नई आल्टो 800 को लॉन्च करने वाली है. जो हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। New Alto 800 के बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें

Mercedes AMG EQS 53 4 Matric+


मर्सडीज बेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Mercedes AMG EQS 53 4 Matric+' 24 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च होने वाली है. इस कार की रेंज 360KM होगी जो 715Bhp का पावर जनरेट करती है.


Next Story