ब्राजील में क्या हो रहा? बोलसोनारो के समर्थकों ने सांसद-राष्ट्रपति के घर में घुसकर उत्पात मचा डाला

What's happening in Brazil In Hindi: ब्राजील के राष्ट्रपति के घर के अंदर घुसकर लोगों ने खिड़की-दरवाजे तोड़ डाले

Update: 2023-01-09 09:08 GMT

ब्राजील में क्या हुआ: ब्राजील में इस वक़्त हालत बेकाबू हो गए हैं. बवाल मचा हुआ है. सड़कों में हज़ारों लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सेना और पुलिस जिसे देख रही है उसे पीटकर गिरफ्तार कर रही है. ब्राजील के पिछले राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने कांग्रेस हॉउस, सांसदों के आवास, राष्ट्रपति भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ ब्राजील में धावा बोल दिया। 

ब्राजील में क्या चल रहा 

कहा जा रहा है कि पहले पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थक सड़कों-चौराहों में इकठ्ठा हुआ. इसके बाद सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सांसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुस गए. यहां लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। राष्ट्रपति के आवास की खिड़कियां, दरवाजे सब तोड़ डाले। संसद भवन में भी ऐसा उग्र प्रदर्शन हुआ. 

भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों ने जायर बोल्सोनारो समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे, लाठी चलाई, हवाई फायरिंग हुई. बाद में सुरक्षाबलों ने सरकारी इमारतों में घुसे लोगों को अरेस्ट करना शुरू किया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने अबतक 400 आरोपियों को हिरासत में लिया है. 

ब्राजील में क्यों प्रदर्शन हो रहा 

दरअसल पिछले साल अक्टूबर में ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव हुए. इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो हार गए. वामपंथी पार्टी के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (luiz inacio lula da silva) चुनाव जीत गए. लेकिन जायर बोल्सोनारो और उनके समर्थकों ने चुनाव परिणाम मानाने से इंकार कर दिया। तभी से वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे जो बीते रविवार को उग्र हो गए. लूला ने एक जनवरी 2023 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली तभी से लोग सड़कों में आकर प्रदर्शन करने लगे थे. 

ब्राजील के राष्ट्रपति क्या बोले 

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कहा- 

इन बदमाशों को कट्टर नाज़ी, कट्टर स्टालिनवादी और कट्टर फासीवादी कहा जा सकता है. ये जो कर रहे हैं ऐसा इस देश के इतिहास में कभी नहीं किया गया है. इन सभी लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा.

ब्राजील के गवर्नर इवानिस रोचा ने मिडिया से कहा 

हम सभी प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रहे हैं. जो भी लोग इस आतंकी कृत्य में शामिल हैं, उनको अपने अपराधों के लिए सजा भुगतनी पड़ेगी.

जो बाइडन ने भी निंदा की 

मैं लोकतंत्र पर हमले और ब्राजील में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर हमले की निंदा करता हूं. ब्राजील के लोकतांत्रिक संस्थानों को हमारा पूरा समर्थन है. मैं राष्ट्रपति लूला के साथ काम जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.

पीएम मोदी ने ब्राजील में हुई घटना का विरोध किया 

ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों में दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं.

Similar News