US Visa Status: अमेरिकी वीजा वेरीफिकेशन स्टांप लगवाने के लिए साल भर का इंतजार
US Visa Verification: अमेरिका में वर्क वीजा लेकर गए भारतीयों के लिए घर लौटना भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। यदि कोई इंडियन अपने परिजनों से मिलने के लिए बीच में भारत आ जाए तो वापसी के लिए उसे वेरिफिकेशन की मुहर अपने वीजा में लगवानी पड़ती है। अमेरिका लौटने की वेटिंग भी 12 महीने तक पहुंच गई है।
US Visa Status: अमेरिका घूमने के इच्छुक लोगों के लिए टूरिस्ट वीजा के इंटरव्यू अपॉइंटमेंट की वेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। बताया गया है कि यह वेटिंग अब बढ़कर 30 महीने पार हो चुकी है। यह तो जाने की समस्या है। वहां से लौटने की भी समस्या कम नहीं है। अमेरिका में वर्क वीजा लेकर गए भारतीयों के लिए घर लौटना भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। यदि कोई इंडियन अपने परिजनों से मिलने के लिए बीच में भारत आ जाए तो वापसी के लिए उसे वेरिफिकेशन की मुहर अपने वीजा में लगवानी पड़ती है। अमेरिका लौटने की वेटिंग भी 12 महीने तक पहुंच गई है। वीजा स्टांप कराने की औपचारिकता से घबराकर भारतीय अपने परिजनों से मिलने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। देश में भी वीजा एजेंटों के सामने ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें वीजाधारक अमेरिका से आ तो गए लेकिन अब वापसी में वेरिफिकेशन की मुहर नहीं लग पा रही है।
वियतनाम में बढ़ रहे इंडियन टूरिस्ट
Indian Tourists Growing in Vietnam: वीजा में जल्द स्टांप लगवाने के लिए भारतीय वियतनाम की ओर रुख कर रहे हैं। अमेरिका से आए लोगों के सामने दो तरह के हालात निर्मित हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वे या तो प्राइवेट वीजा एजेंटों के हाथों ठगे जा रहे हैं अथवा ऐसे देशों की ओर रुख कर रहे हैं जहां अमेरिकी दूतावास में स्टांपिंग के लिए कम वेटिंग है। क्योंकि वेटिंग कम वाले अमेरिका दूतावास में औपचारिकता पूरा करने में केवल एक सप्ताह से दस दिन का ही समय लगता है। यही वजह है कि वियतनाम जाने वाले पर्यटकों की संख्या में इस वर्ष उछाल देखने को मिला है। वियतनाम के पर्यटन ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष भारत से वहां जाने वाले पर्यटकों की संख्या हर महीने 51 प्रतिशत तक बढ़ी है। इस वर्ष अक्टूबर माह पर्यटकों की संख्या 82 हजार के आंकड़े पार पहुंच चुकी है। जबकि अक्टूबर में भारत से 20 हजार से ज्यादा की संख्या में पर्यटक वियतनाम गए।
अमेरिकी वीजा के लिए लंबा इंतजार
Long Wait for US Visa: वीजा देने के लिए लंबे इंतजार को ध्यान में रखकर अमेरिका और अधिक कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ड्रॉप बॉक्स सुविधाओं को बढ़ने समेत कई आवश्यक कदम उठा रहा है। जबकि बीजा एजेंटों का कहना है कि अमेरिका के लिए बी1बी2 वीजा हासिल करने का अपॉइंटमेंट वेटिंग 30 महीने के पास पहुंच गया है। अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने गत सप्ताह ही कहा था कि अमेरिकी वीजा जारी करने की वेटिंग में 2023 की गर्मियों तक गिरावट आने की संभावना है।