पाकिस्तान में आटे के लिए भगदड़, एक की मौत, यहां 150 रुपए किलो मिल रहा
Stampede for flour in Pakistan: पाकिस्तान में 20 किलो की आटे की बोरी की कीमत 3000 रुपए है
पाकिस्तान में महंगाई की हालत: पाकिस्तान देश कर्ज में डूबा हुआ और इसका जुल्म वहां की अवाम सह रही है. हालात ऐसे हैं कि यहां रहने वाले पॉलीथिन बैग में दो-दो किलो LPG गैस भर रहे हैं और आटे के लिए मारामारी शुरू हो गई है. पाकिस्तान में एक किलो आटे की कीमत 150 रुपए है और 20 किलो की बोरी 3000 रुपए में मिल रही है.
पाकिस्तानी जनता महंगाई से त्रस्त हो गई है. हालात ऐसे बने हैं कि सरकार को लोगों के लिए आटे की व्यवस्था करनी पड़ रही है और इसी व्यवस्था ने नई अव्यवस्था को जन्म दिया है. जिन इलाकों में आटा बांटा जा रहा है वहां मारा-मारी और भगदड़ मच गई है. सस्ता आटा खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ में एक शख्स की मौत होने की भी जानकारी सामने आई है.
पाकिस्तान में सस्ता आटा पाने के लिए एक की मौत
मामला पाकिस्तान के सिंध प्रान्त का है. मिडिया रिपोर्ट्स का हवाले से जानकारी मिली है कि यहां सस्ता आटा पाने की चाहत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सिंध प्रांत के मीरपुरखास में शनिवार, 7 जनवरी को आटे के पैकेट लेकर कुछ सरकारी गाड़ियां पहुंची थीं आटे के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इस दौरान भगदड़ मच गई. एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया और व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में कई और लोगों के घायल होने की खबर है.
पाकिस्तान में महंगाई की मार
पाकिस्तानी सरकारों ने विदेशों से पैसे तो बहुत उधार लिए लेकिन चुकाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. नतीजतन पाक में महंगाई चरम पर है. हालात श्रीलंका जैसे होने वाले हैं. पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब यहां 20 किलो के आटे की बोरी 3000 रुपए पहुंच गई है. सरकार जो आटा बांट रही है वो 1200 रुपए प्रति बोरी है.