Sirajuddin Haqqani: US जिस आतंकी कि 20 साल से फोटो खोज रहा था, वो खुद कैमरे के सामने भाषण देकर चला गया
Sirajuddin Haqqani: सिराजुद्दीन हक्कानी को पकड़ने के लिए US की सीक्रेट सर्विस एजेंसी खून-पसीना बहा रही थीं, अब वह तालिबान का होम मिनिस्टर बन गया है
सिराजुद्दीन हक्कानी: दुनिया की सबसे मजबूत सीक्रेट सर्विस एजेंसी, US की FBI और एंटी टेररिज़्म स्क्वाड जिस मोस्ट वांटेड आतंकी कि तस्वीर बीते 20 सालों में नहीं खोज पाई वह आतंकी खुद कैमरे के सामने पहुंच गया. 10 लाख डॉलर के इनामी इस आतंकी ने दशकों बाद अपनी पहचान जाहिर की लेकिन किसी की मजाल की उस आतंकी को पकड़ के दिखा दे. हम बात कर रहे हैं तालिबान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी की.
बीते शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में पुलिस की पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम था, जहां तालिबान के बड़े आतंकी नेता की मौजूदगी थी, लेकिन वहां बैठे सभी लोगों की बुद्धि खुल गई जब मोस्ट वांटेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी सभा में पहुंचा।
सिराजुद्दीन हक्कानी का इतना माहौल क्यों बन रहा है
आपको याद होगा बीते साल 15 अगस्त 2021 में तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के काबुल को अपने कब्जे में ले लिया था, इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानी सरकार बन गई. अमेरिका तालिबानी आतंकियों को मारने के लिए खोजता ही रह गया लेकिन किसी का भी बाल बांका नहीं कर पाया। US की हिटलिस्ट में मुल्ला बरादर, हसन अखुंदजादा पहले ही दुनिया के सामने आ चुके हैं और अब तो जिसे खत्म करने के लिए US सीक्रेट सर्विस एजेंसी पागलों की तरह खोज रही थी वो आतंकी सिराजुद्दीन कैमरे के सामने आकर भाषण देकर चला गया.
सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा हमें काम करके लोगों का दिल जीतना है
शनिवार को अपने भाषण में सिराजुद्दीन हक्कानी ने बड़ा घटिया मजाक भरा भाषण दिया। जिन लोगों ने अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे मासूम लोगों का कत्लेआम किया, महिलाओं का बलात्कार किया, बच्चों को आतंकी बनाया उस सिराजुद्दीन हक्कानी ने अपने भाषण में कहा- आपकी की संतुष्टि और भरोसे के लिए मैं आज मिडिया के सामने आया हूँ, हमें अपने काम से लोगों का दिल जीतना है, और इसके लिए कोशिश करनी होगी।
मैं पुलिस से कहता हूं कि वो लोगों की देखभाल करें और उनकी मदद करें, रहम करें, जो अफगानी विदेश चले गए हैं मैं उन्हें वापस लौटने की अपील करता हूं,
दरअसल 2 दिन पहले एक अफगानी नागरिक को सिर्फ इस लिए तालिबानी पुलिस ने मार डाला था क्योंकि वह अपने भाई की शादी में गाना बजा रहा था. तालिबानी शरिया कानून का पालन तो नहीं करते लेकिन औरों पर शरिया लागू करते हैं, जहाँ, गाने-बजाने और संगीत की इजाजत नहीं है सिर्फ सज़ा है, सज़ा-ए- मौत है. हालांकि इस घटना के बाद उस हत्यारे तालिबानी को अरेस्ट कर लिया गया क्योंकि इस घटना से लोग भड़क गए थे.
सिराजुद्दीन हक्कानी कौन है (Who Is Sirajuddin Haqqani)
यह अमेरिका का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसके ऊपर US ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है, अब यह तालिबानी सरकार का गृहमंत्री है. पाक-अफ़ग़ान के कबायली इलाके में रहने वाले एक समुदाय के लोगों को हक्कानी कहते हैं. इनका ताल्लुख हक्कानिया मस्जिद और मदरसे से होता है. एक खास मदरसे से मजहब का इल्म लेने वाले लोगों को हक्कानी कहते हैं यह कोई जाति नहीं है. पाकिस्तान के इस आतंकी से करीबी रिश्ता है