Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन ने कहा मैं यूक्रेन को बर्बाद करके रख दूंगा

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को पत्र लिखकर युद्ध ख़त्म करने के लिए शर्त रखी थी, इसके बदले रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को खत्म कर देने की धमकी देदी

Update: 2022-03-29 11:00 GMT

Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस के बीच पिछले 34 दिन से युद्ध जारी है. आधे यूक्रेन को रूस के राष्ट्रपति ने नेस्तनाबूत कर दिया है. पूरी दुनिया इस युद्ध को खत्म करने के लिए जद्दोजहद कर रही है लेकिन रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमला तबतक नहीं रुकेगा जबतक मैं यूक्रेन को पूरी तरह खत्म नहीं कर देता। 

दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस युद्ध को खत्म करने के लिए रूस को पत्र लिखा था लेकिन इसमें भी हुसियारी मारते हुए एक शर्त रख दी थी. पत्र को देखते ही रूस के राष्ट्रपति का दिमाग भन्ना गया और उन्होंने कहा मैं यूक्रेन को तबाह कर दूंगा, युद्ध रोकने का सवाल ही नहीं है। 

क्या रूस परमाणु हमला करेगा 

युद्ध शुरू हुए 34 दिन हो गए हैं, अबतक रूस यूक्रेन की राजधानी खार्कीव में अपना कब्ज़ा नहीं कर पाया है. रूसी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को पूरे यूक्रेन में कब्ज़ा करने के लिए  1 मई का वक़्त दिया है. अमेरिका का कहना है कि रूस रुकने वाला नहीं है. वहीं फ़्रांस के राष्ट्रपति ने भी यही कहा था. अब ऐसा माहौल बन रहा है कि रूस अपने फतह के लिए कुछ भी कर सकता है. ऐसे में अगर उसे परमाणु हथियार का इस्तेमाल करना पड़े तो वह सोचेगा नहीं। रूस ने अपने परमाणु हथियारों के लिए जिम्मेदारों को काम पर लगा दिया है। लोगों को लग रहा है कि रूस सिर्फ दहशत फ़ैलाने के लिए ऐसा कर रहा है.

भारत का स्टैंड क्या है 

भारत का इस जंग में रुख साफ़ है. भारत रूस के साथ है लेकिन जंग के खिलाफ है. जहां दुनिया के 140 देश रूस से अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर रहे हैं वहीं रूस से भारत अपना व्यापर बढ़ा रहा है। भारत रूस से रुपए और रूबल में क्रूड ऑयल खरीद रहा है, ऐसे में डॉलर का एकाधिकार खत्म होगा और रुपए की वेल्यू बढ़ेगी। 

Similar News