नेपाल का तारा एयर विमान लापता: 4 भारतीय समेत 22 यात्री सवार थे, पोखरा से टेकऑफ करने के बाद गायब हो गया

नेपाल का विमान गायब हो गया है, तारा एयर का 9 NAET एयरक्राफ्ट पोखरा से उड़ान भरने के बाद गायब हो गया है, जिसमे 22 यात्री सवार थे जिनमे 4 भारतीय थे

Update: 2022-05-29 06:55 GMT

नेपाल का एयरक्राफ्ट लापता: नेपाल की तारा एयर (Tara Air Nepal) का 9NAET एयरक्राफ्ट पोखरा से टेकऑफ करने के बाद रहस्य्मयी तरीके से लापता हो गया है, नेपाल से पोखरा से उड़ान भरने के बाद विमान को जोमसोम में लैंड करना था, लेकिन 4 भारतीय समेत 22 यात्रियों से भरा विमान अचानक से गायब हो गया. उड़ान भरने के बाद से ही विमान का कोई पता नहीं चल पाया है. 

Tara Air Nepal Airplane Missing: पता चला है कि रविवार के दिन अल्फ़ा इको टेंगों कॉल साइन वाले Tara Air का एयरक्राफ्ट 9NAET पोखरा से जोमसोम जाने के लिए सुबह 9;55 बजे टेकऑफ किया था, 10:30 विमान को जोमसोम में लैंड हो जाना था लेकिन 3 घंटे से विमान का कोई पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह एयरक्राफ्ट कहां गायब हो गया. पोखरा एयरपोर्ट चीफ बिक्रम राज गौतम ने बताया है कि एयरक्राफ्ट टॉवर संपर्क से बाहर है. 

22 यात्री सवार थे, 4 भारतीय थे 

Nepal Airplane Missing Update: तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बर्तौला ने बताया है कि विमान में कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को पायलट उत्स्व पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा के साथ 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जापानी नागरिक भी शामिल थे. 

विमान की खोज शुरू हो गई है 

Tara Airplane Missing Nepal: जिस विमान को सुबह 10:30 बजे लैंड हो जाना था, वह 3 घंटों से लापता है, ऐसे में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है, विमान की खोज में हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं, लेकिन मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर से सर्चिंग करने में भी मुश्किलें हो रही हैं. 

नेपाली विमान कहां गायब हो गया 

Nepal Airplane Missing: नेपाल की तारा एयरलाइन का विमान कई घंटों से लापता है, ऐसे में उसके किसी पहाड़ से टकरा जाने की भी आशंका जताई जा रही है, क्योंकि नेपाल में सभी इलाके पहाड़ी हैं और छोटे विमान पहाड़ों के बेहद करीब से होकर गुजरते हैं. ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है इसी लिए उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

Tags:    

Similar News