Mohammed bin Salman: मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री

Mohammed bin Salman: सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज (King Salman bin Abdulaziz) ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman (MBS) को प्रधानमंत्री बना दिया है।

Update: 2022-09-28 10:06 GMT

Mohammed bin Salman: सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज (King Salman bin Abdulaziz) ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman (MBS) को प्रधानमंत्री बना दिया है। मंगलवार को सऊदी अरब के शाही फरमान में किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने अपने छोटे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान (Prince Khalid bin Salman) को रक्षा मंत्री बना दिया है. 

इतना ही नहीं सऊदी अरब में दो और बड़े बदलाव हुए हैं. सऊदी की जनता को नए पीएम के रूप में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और नए रक्षा मंत्री के तौर पर प्रिंस खालिद बिन सलमान तो मिले ही साथ में प्रिंस तुर्की बिन मोहम्मद (Prince Turki bin Mohammed) को राज्य मंत्री और अब्दुल अजीज बिन तुर्की (Abdul Aziz Bin Turki) को खेल मंत्री बना दिया है। 

मोहम्मद बिन सलमान सऊदी के नए प्रधानमंत्री 

मोहम्मद बिन सलमान पहले रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सँभालने वाले थे मगर किंग सलमान की तबियत ख़राब चल रही है इसी लिए उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे को देश का प्रधामंत्री घोषित कर दिया और छोटे बेटे को देश का रक्षा मंत्री बना दिया। 

इस घोषणा के बाद मोहम्मद बिन सलमान यानी MBS ने कहा कि सऊदी अर्ब में डिफेन्स इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता 2% से बढ़कर 15% हो गई है. नए डिफेंस मिनिस्टर इसे अब 50% ले जाने का प्रयास करेंगे। 

MBS ने साल 2016 से सत्ता संभाली थी, और इसी दौरान उन्होंने विजन 2030 की शुरुआत की थी. इसका मकसद सऊदी अरब को सबसे शक्तिशाली इस्लामिक देश बनाना है. MBS ही थे जिन्होंने सऊदी अरब की महिलाओं को कार चलाने का अधिकार दिया था और सऊदी अरब की मस्जिदों से लाऊड स्पीकर्स के इस्तेमाल पर बैन लगाया था. इतना ही नहीं MBS ने मौलवियों की दखलदांजी और फतवों पर भी रोक लगाई थी 

Tags:    

Similar News