International Dog Day: पेट डॉग होने के फायदे? जिंदगी से अकेलापन दूर कर देते हैं
Benefits of having a pet dog: कुत्ते फुर्तीले और वफादार होते हैं उनमें ऐसी कई खूबियां होती हैं, जो उन्हें इंसान का सबसे करीबी दोस्त बनाती है।
International Dog Day 2022: पूरे दुनियाभर डॉग लवर व जिनके पास उनके पेट डॉग हैं उन लोगों के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है। क्योंकि वे एक जीव की केयर कर रहें हैं जो की आज कहीं भटक रहा होता है। यह जानवर दुनिया का सबसे वफादार जीव माना जाता है जो कि जिसकी हर नस्ल अपने मालिक की वफादार होती है। इनके सूंघने की क्षमता मनुष्य की अपेक्षा 40 गुना अधिक होती है। ये 10 से 15 साल तक जीते हैं। आज टेक्नोलॉजी व भागदौड़ के जीवन में दोस्त यार, रिश्तेदार और यहां तक की फेवरेट कजन से भी कभी-कभार ही बातें हो पाती हैं, इंसान लगातार अकेला चुका है। लेकिन मनुष्य सामजिक प्राणी है वह हमेशा से ही समाज में रहता आया है। कई बार अकेलेपन के कारण मनोरोग से ग्रसित हो जाता है, ऐसे में अकेलेपन को मिटाने के लिए लोग पेट डॉग रख लेते हैं, जिनमें एक छोटे बच्चे जितना दिमाग होता है. इस लेख में हम आपको बताएँगे की पेट डॉग रखने के फायदे;
Psychological Benefits of Having a Dog
- डॉग इंसानों के साथ बहुत ही जल्दी इमोशनल कनेक्शन बना लेते हैं। वे इंसानो के मूड के बहुत ही जल्दी समझते हैं, वे आपकी ख़ुशी, क्रोध, तथा आपकी टेंशन तक को भांप लेते हैं।
- डॉग छोटे बच्चों की तरह होते हैं उन्हें देखकर काफी ज्यादा सकारात्मक भावना और ख़ुशी प्राप्त होती है।
- डॉग हमारे घर की रखवाली करने में भी सक्षम होते है, उनके खौफ के कारण चोरों के साथ-साथ अनावश्यक व्यक्ति भी आपके घर में घुसने पर कई बार सोंचते हैं।
- घर में पालतू डॉग के साथ समय बिताने से तनाव दूर हो जाता है, इसके साथ ही अकेलापन भी दूर रहता है।
- डॉग को बाहर घुमाने ले जाते समय व उसका रूटीन फॉलो करवाने में आप भी थोड़ा टहल लेते हैं। या कहें की थोड़ी कसरत हो जाती है।
- घर में डॉग बेहतरीन इमोशनल सपोर्टर का काम करते हैं, इनको देखकर मूड ठीक हो जाता है।
- इस प्रकार से घर में डॉग होने से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से एक्टिव बन जाता है।